HBSE Open School Exam :10वीं-12वीं ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, हरियाणा बोर्ड का बड़ा अपडेट

Saroj kanwar
4 Min Read

HBSE Open School Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने सितंबर 2024 में आयोजित होने वाली मुक्त विद्यालय (Open School) की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। यह आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गई है और 20 जुलाई 2024 तक चलेगी।

इन श्रेणियों के लिए होंगे आवेदन

बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षाओं के CTP (Credit Transfer Policy), OCTP (One-time Chance Transfer Policy), अतिरिक्त विषय (Additional Subject), रि-अपीयर (Re-appear), आंशिक अंक सुधार (Partial Improvement) एवं पूर्ण अंक सुधार (Full Improvement) जैसी श्रेणियों के छात्र इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

10वीं (मुक्त विद्यालय) के छात्रों के लिए फीस विवरण

  • CTP, OCTP और अतिरिक्त विषय वाले छात्रों को ₹1200 परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • Re-appear, आंशिक और पूर्ण अंक सुधार श्रेणियों में आवेदन करने वाले छात्रों को ₹1100 शुल्क देना होगा।
  • यदि किसी छात्र के विषय में प्रायोगिक परीक्षा शामिल है तो उसे प्रति प्रायोगिक विषय ₹100 अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

12वीं (मुक्त विद्यालय) के लिए फीस स्ट्रक्चर

  • CTP, OCTP व अतिरिक्त विषय के लिए परीक्षा शुल्क ₹1250 निर्धारित किया गया है।
  • जबकि Re-appear, आंशिक और पूर्ण विषय सुधार वाले परीक्षार्थियों को ₹1150 परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • प्रैक्टिकल सब्जेक्ट वाले छात्रों को भी ₹100 प्रति विषय अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई

बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने जानकारी दी है कि सभी आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक छात्र HBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय रहते आवेदन पूरा करें। 20 जुलाई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

HBSE ने छात्रों को दी यह जरूरी सलाह

बोर्ड ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वे आवेदन करते समय अपने सभी दस्तावेज सही रूप से अपलोड करें और फीस भुगतान के बाद पावती (Acknowledgement) की प्रति सुरक्षित रखें। किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरना आवश्यक है।

किन छात्रों को मिलेगा आवेदन का लाभ?

  • वे छात्र जो पिछली परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण (fail) रहे हैं और Re-appear या अंक सुधार के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
  • वे छात्र जो किसी नए अतिरिक्त विषय को चुनकर उसमें परीक्षा देना चाहते हैं।
  • CTP और OCTP की पात्रता रखने वाले छात्र जो दूसरे बोर्ड से HBSE में ट्रांसफर होकर परीक्षा देना चाहते हैं।

परीक्षा शुल्क भुगतान के विकल्प

परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकेगा। छात्रों को अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग की मदद से फीस भरनी होगी। एक बार शुल्क जमा होने के बाद वापसी (refund) की कोई व्यवस्था नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र और तारीख की जानकारी

परीक्षाएं सितंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। परीक्षा की तारीख, समय और केंद्र संबंधी जानकारी जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी। छात्र HBSE की वेबसाइट पर नियमित रूप से लॉग इन कर अपडेट लेते रहें।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *