श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। दरअसल कई मौका पर एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ स्पॉट किया गया। हालाँकि दोनों ने अपने रिश्ते पर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं किया। लेकिन श्रद्धा कपूर का लेटेस्ट पोस्ट देख फैंस कहते हैं दिख रहे हैं कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। वही खूब रिएक्शन देते हुए कमेंट में नजर आ रहे हैं।
कुछ नहीं श्रृंडे है तो कुछ नहीं कर रही है
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में श्रद्धा कपूर आरामदायक पर्पल कलर की नाइट ड्रेस पहने हुए तस्वीर शेयर की। एक फोटो में अलग-अलग एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही है। लेकिन उनके गले में मौजूद ‘R’ अक्षर के नेकलेस के लोगों का ध्यान खींच। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन या कुछ नहीं श्रृंडे है तो कुछ नहीं कर रही है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए फैन्स ने सवाल पूछना शुरू कर दिया। एक ने पूछा R ये के यह क्या राज है बताओ जरा ,दूसरे कहा ,ये आर से राहुल मोदी कंफर्म समझे। तीसरे ने लिखा ,आर का मतलब क्या है ,चौथे यूजर ने लिखा , आर नाम का लॉकेट का क्या रहस्य है जी।
राहुल मोदी मुंबई में जन्मे और प्ले बढ़े हैं
बता दे ,कि राहुल मोदी मुंबई में जन्मे और प्ले बढ़े हैं जिन्होंने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है। उन्होंने 2011 की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा ‘ की सेट पर इंटर्नशिप की और आकाशवाणी जैसे अन्य प्रोजेक्ट पर एक सहयोगी निर्देश के रूप में काम किया। उनके पिता आमोद एक बिजनेसमैन है।