हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है। पिछले दिनों हुई बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने आज पूरी प्रदेश में घनी धुंध को अलर्ट जारी किया है। आज कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद में धुंध की वजह से स्थिति खराब रहेगी।
19 जनवरी तक प्रदेश में मौसम बदल सकता है
मौसम विभाग की माने तो ,19 जनवरी तक प्रदेश में मौसम बदल सकता है इस दौरान सुबह धुंध बादल छाए रहने की संभावना है साथ ही कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ के मुताबिक ,हरियाणा में 19 जनवरी तक मौसम बदलता रहेगा इस दौरान कहीं बादल छाए रहने और सुबह धुंध की संभावना है।
15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा की थी
इसके अलावा 18 जनवरी को कई स्थानों पर चित्रकूट बूंदाबांदी संभावित है ज्यादा ठंड को देखते हुए प्रदेश के दो जिलों अंबाला और कुरुक्षेत्र में शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने का फैसला लिया है। लेकिन बाकि जिलों में 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा की थी।
धुंध की वजह से बाकी जिलों के स्कूलों में भी छुटि्टयां बढ़ाई जा सकती हैं। हालांकि इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से अभी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।