Haryana Roadays : रोडवेज के इन कर्मचारियों को मिलेगी पदोन्नति ,यहां जाने पूरी खबर

Saroj kanwar
2 Min Read

हरियाणा रोडवेज में काम कर रहे Parichalko व Inspector के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में रोडवेज में 17 साल से परिचालकों इंस्पेक्टर के पद पर तैनात कर्मचारियों की प्रमोशन का इंतजार खत्म होने वाला है। रोडवेज मुख्यालय की ओर से परिचालकों की प्रमोशन के लिए वर्ष 2008 से कार्यालय 1357 परिचालकों को उनको वरिष्ठता सूची में सम्मिलित किया गया है। ।

ROADWAYS BUS

वरिष्ठता सूची में शामिल कर्मचारियों में से ही सब इंस्पेक्टर बनाए जाएंगे। वही 138 इंस्पेक्टर के पद पर तैनात कर्मचारियों को चीफ इंस्पेक्टर बनाया जाएगा। पिछले दिनों हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत ,परिचालकों की भर्ती करने के बाद इस प्रमोशन पर की प्रक्रिया को तेज किया गया है।

मुख्यालय ने जारी की वरिष्ठता सूची

मुख्यालय की तरफ से 4 साल बाद स्टेट से करीब 1357 परीचालकों की प्रमोशन के लिए वरिष्ठता सूची जारी की गई है। मुख्यालय की तरफ से कर्मचारियों की प्रमोशन के लिए वरिष्ठता सूची सभी जिलों के के महाप्रबंधकों को भेजी जा चुकी है। इसमें शामिल परिचालकों पर किसी भी तरह का मामला लंबित होने पर विभाग से आपत्ति की मांग की गई थी। करीबन सभी डिपो से सूची की जांच कर विभाग के पास वापस भेज दिया गया है। अब कर्मचारियों को प्रमोशन का इंतजार है। हरियाणा रोडवेज में अंतिम बार 2021 में Parichalko की Promotion कर सब Inspector बनाया गया था।

जल्दी पूरी होगी Promotion प्रोसेस

चीफ इंस्पेक्टर, रोडवेज, रोहतक डिपो कुलदीप का कहना है कि Roadways के Parichalko व Inspector पद पर कार्यरत Karmchariyon की Promotion होनी है। इसके लिए हेड ऑफिस से सीनियोरिटी लिस्ट जारी हो गई है। सभी डिपो से इस लिस्ट की जांच कर डिपो महाप्रबंधकों ने वापस भेज दिया है. विभाग जल्द ही Promotion की प्रकिया को पूरा करेग।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *