Haryana news : हरियाणा से होकर जाने वाली 10 से अधिक ट्रेनें 1 सितंबर को रहेगी रद्द, चार राज्य के यात्रियों को होगी परेशानी

Saroj kanwar
2 Min Read

हरियाणा से होकर जाने वाली 10 से अधिक ट्रेन 1 सितंबर को रद्द कर दी गई है पंजाब में आई बाढ़ के कारण उत्तर रेलवे ने यह फैसला लिए है। ये ट्रेने जम्मू से चलकर हरियाणा और पंजाब के रास्ते राजस्थान तक चलती है। ट्रेन कैंसिल होने के कारण सिरसा हिसार रेवाड़ी गुरुग्राम के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ ही जम्मू ,पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में यात्रियों की भी परेशानी बढ़ेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा से कठुआ माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण रेल यातायात रोक दिया गया है ।जिसके कारण वह लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए स्थिति में सुधार होने पर ट्रेन बहाल कर दी जाएगी।

यह ट्रेन रहेगी रद्द

ट्रेन नंबर 14661 बाड़मेर जम्मू तवी रेलवे सेवा 1 सितंबर को नहीं चलेगी।

ट्रेन नंबर 14662 जम्मू तवी- बाड़मेर 1 सितंबर रद्द


ट्रेन नंबर 14803। भगत की कोठी जम्मू तवी 1 सितंबर रद्द

ट्रेन नंबर 14804 जम्मू तवी भगत की कोठी 1 सितंबर को रद्द

ट्रेन नंबर 12413 अजमेर जम्मू तवी 1 सितंबर को रद्द।

ट्रेन नंबर 12414 जम्मू तवी अजमेर रेल सेवा 1 सितंबर को रद्द।


ट्रेन नंबर 19224 जम्मू तवी साबरमती 1 सितंबर को रद्द।


ट्रेन नंबर 19223। साबरमती जम्मू तवी 1 सितंबर को रद्द।


ट्रेन नंबर 19108 एमसीटीएम उधमपुर भावनगर टर्मिनस रेल सेवा 1 सितंबर को रद्द


ट्रेन नंबर 19028।   जम्मू तवी बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा 1 सितंबर को रद्द

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *