Haryana Govt Announce :योग दिवस पर CM सैनी का बड़ा ऐलान, सीएम सैनी ने की 9 बड़ी घोषणाएं

Saroj kanwar
4 Min Read

Haryana Govt Announce: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को योग से जुड़ी 9 बड़ी सौगातें दी हैं। ये घोषणाएं न केवल योग के प्रचार-प्रसार को बढ़ाएंगी बल्कि इसे शैक्षणिक, खेल और प्रशासनिक स्तर पर मजबूती भी प्रदान करेंगी।

कुरुक्षेत्र में बनेगा अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र


मुख्यमंत्री ने सबसे पहली घोषणा में बताया कि कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में एक विशाल अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस केंद्र में ध्यान, प्राकृतिक चिकित्सा और योगिक अनुसंधान की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

योग लेखकों को मिलेगा राज्य सम्मान


हरियाणा सरकार ने योग पर लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए ‘योग लेखक प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत की घोषणा की है। इस योजना के तहत हर साल उत्कृष्ट योग लेखकों को राज्य सम्मान से नवाजा जाएगा। यह पहल योग साहित्य और अनुसंधान को बल देगी।


खुलेगीं 100 नई योग और व्यायामशालाएं


प्रदेश में पहले से 883 योग एवं व्यायामशालाएं संचालित की जा रही हैं। सीएम सैनी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में 100 और नई योगशालाएं खोली जाएंगी। इससे गांव-गांव तक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने में मदद मिलेगी।

सरकारी स्कूलों में योग प्रदर्शन की होगी परीक्षा


सीएम सैनी ने बताया कि अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों में योग को क्रेडिट आधारित परीक्षा प्रणाली के तहत मूल्यांकन का हिस्सा बनाया जाएगा। विद्यार्थियों को योग में प्रदर्शन के आधार पर शैक्षणिक अंक भी दिए जाएंगे।

आयुष चिकित्सा में मिलेगी योग-प्राकृतिक चिकित्सा को मान्यता


सीएम ने कहा कि अब से योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विषयों को आयुष चिकित्सा प्रणाली के तहत मान्यता दी जाएगी। साथ ही इन विषयों में प्रशिक्षित चिकित्सकों का राजकीय रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया जाएगा।


कॉलेज और विश्वविद्यालयों में योग पाठ्यक्रम अनिवार्य


सीएम सैनी ने कहा कि जल्द ही हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एक समान योग पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। इससे उच्च शिक्षा स्तर पर योग को शैक्षणिक मजबूती मिलेगी।

योग को खेल के रूप में मिलेगा बढ़ावा


सीएम ने बताया कि योगासन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्तर पर प्रोत्साहन देने के लिए अनुभवी योग कोचों की नियुक्ति की जाएगी। खेल विभाग में 40 योग शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

सभी सरकारी दफ्तरों में लागू होगा ‘Y-Break’


कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने ‘Y-Break’ नामक पहल की शुरुआत की है। अब से सभी सरकारी कार्यालयों में प्रतिदिन 5 मिनट का योग ब्रेक अनिवार्य किया जाएगा, जिससे कर्मचारी तनावमुक्त और ऊर्जावान रह सकें।


एंटीबायोटिक के दुरुपयोग को रोकने के लिए टास्क फोर्स गठित


मुख्यमंत्री ने एंटी माइक्रोबियल रेसिस्टेंस (AMR) के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने इस पर राज्यस्तरीय कार्यबल (Task Force) का गठन किया है। उन्होंने जनता से भी बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक दवाइयों का उपयोग न करने की अपील की।

हरियाणा सरकार का ‘One Earth-One Health’ विजन


सीएम सैनी ने कहा कि ‘One Earth-One Health’ की अवधारणा यह संदेश देती है कि धरती पर सभी जीव-जंतु और इंसान एक-दूसरे से जुड़े हैं, और सभी की सेहत मिलकर पृथ्वी को स्वस्थ बनाती है। योग और प्राकृतिक चिकित्सा इसी दृष्टिकोण को मजबूत करते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *