किसानो की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस कड़ी में राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण युवाओं का रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि क्लीनिक खोलने के लिए ₹200000 की सब्सिडी दी जा रही है। राज्य सरकार की प्रदेश के 534 प्रखंडों में कृषि क्लीनिक खोलने की योजना है। अभी इसी योजना को राज्य सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर रही है। योजना की प्रथम चरण में अभी फिलहाल प्रदेश के 202 प्रखंडों में कृषि क्लिनिक खोले जाएंगे जो अप्रैल के महीने में शुरू हो जाएंगे। कृषि विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस योजना का लाभ विशेष रूप से ग्रामीण बेरोजगार युवकों को मिलेगा।
किसानों की फसल को लगने वाले कीट व रोगो के संबंध में उचित परामर्श मिल सकेगा
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के युवाओं को कृषि क्लीनिक खोलने के लिए कुल लागत 50% सब्सिडी दी जा रही है। योजना के तहत कृषि क्लीनिक खोलने के लिए कुल 5 लाख की लागत आएगी। इसमें लाभार्थी को 50% यानी 200000 की सब्सिडी दी जाएगी। इसी क्लीनिक में किसानों को खाद, उर्वरक, कीटनाशक, मिट्टी आदि के संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी। कृषि क्लिनिक से खुलने से किसानों की फसल को लगने वाले कीट व रोगो के संबंध में उचित परामर्श मिल सकेगा जिससे वे कीट रोगों से अपने फसल का बचाव कर सकेंगे।
कृषि क्लीनिक से किसानों को मिट्टी की जांच ,बीज विश्लेषण ,कीट व रोग प्रबंधन से संबंधित दवा की छिड़काव की सुविधा मिल सकेगी। इस योजना से राज्य में फसल का गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बढ़ेगा। वहीं युवाओं को कृषि क्लीनिक से रोजगार का अवसर मिलेगा। अपने खेतों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी कर सकेंगे। इसके लिए किसानों को 75% सब्सिडी दी जाएगी। इसके तहत किसानों के सामने ही कीटनाशक का पैकेट खोला जाएगा और किसान अपनी इच्छा अनुसार दवा का छिड़काव कर सकेंगे।
कौन कर सकता है कृषि क्लिनिक खोलने के लिए आवेदन
किसी क्लीनिक खोलने के लिए योग्यता का निर्धारण भी किया गया है इसके लिए जो योग्यता चाहिए वह इस प्रकार से हैं।
कृषि स्नातक या कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक
किसी भी विश्वविद्यालय से कृषि या उद्यानिकी में स्नातक
कृषि विषय में इंटरमीडिएट तथा रसायन विज्ञान जीव विज्ञान में स्नातक
कृषि क्लीनिक खोलने के लिए न्यूनतम 2 वर्ष का कृषि या उद्यानिकी में अनुभव वाले डिप्लोमा धारी का प्राथमिकता दी जाएगी।
चयनित लाभार्थी को दी जाएगी फ्री में ट्रेनिंग
योजना के तहत जिन युवाओ को कृषि क्लीनिक खोलने के लिए चयन किया जाएगा। उन्हें सरकार की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे वह किसान की इच्छा अनुसार उनके क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर सकेंगे। इसके अलावा चयनित लाभार्थी को उर्वरक ,बीज ,कीटनाशक लाइसेंस कस्टम ,हायरिंग सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करना होता है ।
आवेदन के लिए मांगे गए दस्तावेज की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी ,इसमें आवेदक शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्रअंक तालिका व प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आवासी प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रस्तावित कार्य स्थल से संबंधित शपथ पत्र, जमीन की रसीद या किरायानामा और बैंक पासबुक की कॉपी आदि दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
यह योजना बिहार राज्य की सरकार की ओर से चलाई जा रही है
यह योजना बिहार राज्य की सरकार की ओर से चलाई जा रही है। इसमें बिहार की युवा ही आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसकी ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेब पोर्टल https://onlinedbtagriservice.bihar.gov.in/pp/index2.html के माध्यम से किया जा सकता है। वही इस योजना की अधिक जानकारी के लिए जिले की सहायक निदेशक , पौध संरक्षण या जिला कृषि पदाधिकारी या संयुक्त निदेशक पौधा संरक्षण बिहार, पटना से संपर्क किया जा सकता है।