युवाओ को सरकार देगी फ्री ड्रोन प्रशिक्षण ,यहां जाने इससे किसानो को कैसे मिलेगा रोजगार

Saroj kanwar
5 Min Read

किसानो की आयु बढ़ाने और ग्रामीण स्तर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहे हैं। इस कड़ी में सरकार की ओर से खेती में कृषि ड्रोन का इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इसी के साथ अब किसानों को सरकार ड्रोन चलाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है जिससे वह खेती में ड्रोन के प्रयोग से अपने काम को आसान बना सके।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से प्रदेश किसान और युवाओं का ड्रोन संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के किसानो -युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से किसान और युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे है प्रदेश के जो किसान इसमें आवेदन करके ड्रोन उड़ाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि ड्रोन चलाने के प्रशिक्षण के राज्य किसान और युवक पर आवेदन कर सकते हैं

कृषि ड्रोन चलाने के प्रशिक्षण के राज्य किसान और युवक पर आवेदन कर सकते हैं यह प्रशिक्षणदसवीं पास जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष तक है इस योजना की तहत प्रशिक्षण निशुल्क प्रार्थना कर सकते हैं। इसके अलावा शिक्षक के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर एवं किसान उत्पादक संगठन की सदस्य भी आवेदन कर सकते हैं। किसान कृषि ड्रोन का प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने खेत में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं।

ड्रोन की सहायता से खेत में खाद व उर्वरक भी डाला जा सकता है। इसके अलावा छिटकवां विधि से बीजों की बुवाई ड्रोन की सहायता से की जाती है इसके अलावा किसान ड्रोन की सहायता से खेत की निगरानी भी कर सकते हैं। इस तरह किसान की खेती के काम को बहुत ही कम समय में पूरा करने में सहायता कर सकता है।

वहीं ग्रामीण युवक ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के बाद में सब्सिडी पर ड्रोन खरीद कर इस किसानों के खातों में कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं। इसके लिए किसान निर्धारित शुल्क लेकर उसे अपनी सेवाएं दे सकते हैं इससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है।
बता दे की सरकार की ओर से किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए 50% तक सब्सिडी दी जाती है।

विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक ,लाभार्थियों का चयन संबंधित जिला उपायुक्त के अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के माध्यम से निर्धारित चयन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। लाभार्थी का चयन होने के बाद उसे नियमानुसार निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ड्रोन प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 तक की जाएगी। ड्रोन प्रशिक्षण के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ड्रोन प्रशिक्षण का फॉर्म भरते समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह दस्तावेज इस प्रकार से है।

दस्तावेज इस प्रकार से है

आवेदन करने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र आवेदन के साथ अपलोड करनी होगी।
आवेदन करने वाले परिवार का पहचान पत्र।
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्।
सीएचसी या एफपीओ के सदस्यों को (डीडीए सर्टिफिकेट) आदि की आवश्यकता होगी।

हरियाणा राज्य से है तो आप ड्रोन उड़ाने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण का आवेदन कर सकते हैं

यदि आप हरियाणा राज्य से है तो आप ड्रोन उड़ाने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण का आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि अभी हरियाणा सरकार की ओर से ही अपने राज्य की किसान और युवाओं को ड्रोन चालान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रदेश की इच्छुक व्यक्ति परिचार पहचान पत्र की सहायता से विभागीय वेबसाइट agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी किसान भाई अपने जिले की कृषि उपनिदेशकों पर सहायक कृषि अभियंता से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हरियाणा कृषि विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *