सरकार दे रही है मुर्गी पालन के लिए 40 लाख की सब्सिडी ,ट्रेनिंग के लिए भी सरकार कर रही है ये काम

Saroj kanwar
7 Min Read

मुर्गी पालन करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। ग्रामीण इलाके के साथ ही शहरो में भी मुर्गी पालन के बिजनेस की मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है। मुर्गी पालन किया काम किया जाए काम किया जाए तो इसे दुगनी आय प्राप्त की जा सकती है। मुर्गी पालन बिजनेस की खास बात यह है किसी छोटी जगह पर कम पूंजी में के साथ शुरू किया जा सकता है।

सरकार की ओर से 40 लाख रुपए तक की सब्सिडी भी दी जाती है

मुर्गी पालन बिजनेस के लिए सरकार की ओर से भी प्रोत्शाहन दिया जाता है। इसके लिए समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाता है इतना ही नहीं मुर्गी फार्म खोलने के लिए सरकार की ओर से 40 लाख रुपए तक की सब्सिडी भी दी जाती है। यदि आप भी मुर्गी फार्म खोलकर इससे बेहतर कमाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस बिजनेस के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए की मुर्गी पालन बिजली शुरू करने के लिए ट्रेनिंग कहां से मिलेगी।

इसके लिए कहां से लोन मिलता है और आदि सहित मुर्गी पालन से संबंधित बातों की जानकारी होना चाहिए। तभी आप सफलतापूर्वक इस बिजनेस को करके इसे बेहतर लाभ प्राप्त कर पाएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि मुर्गी पालन बिजनेस के लिए आप कहां से ट्रेनिंग ले सकते हैं। ,मुर्गी पालन के लिए कौन-कौन से बैंक लोन देते हैं। इसके लिए सरकार कितनी सब्सिडी देती है। यदि आप मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके पास इसका अनुभव नहीं है तो आप घबराये नहीं इसके लिए सरकार की ओर से ट्रेनिंग कोर्स भी करवाया जाता है।

मुर्गी पालन की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक इस बिजनेस को कर सकते हैं

आप इसमें प्रवेश लेकर मुर्गी पालन की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक इस बिजनेस को कर सकते हैं। ‘केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान’ द्वारा मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया जाता है। आईसीएआर की केंद्रीय एवं अनुसंधान संस्थान , इज्जत नगर ,बरेली स्थित राष्ट्रीय पोल्ट्री अनुसंधान की ओर से किसान और युवाओं को जोड़ने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाता है। इसमेंब्रॉयलर, टर्की, बटेर और देसी मुर्गी पालन की जानकारी दी जाती है। आप यहां आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं अभी इसके लिए 15 से 19 अप्रैल 2024 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।

आप इसमें शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं । मुर्गी का पालन के का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण कराने के इच्छुक किसान या युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनिंग के लिए किसान केंद्रीय पक्षी अनुसंधान इज्जत नगर यूपी के आधिकारिक वेबसाइट https://forms.gle/CLFs35a7byWVDpWr9 पर क्लिक करें ऐसा करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा अब आपको इस फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा। यहां ध्यान रखने वाली बात ही है कि फॉर्म केवल जीमेल अकाउंट में ही खुलेगा। इसलिए लिंक पर क्लिक करने से पहले यदि आपका जीमेल अकाउंट नहीं है तो आपको इसे बनाना होगा। इसके बाद ही आप आवेदन कर पाएंगे।

संस्थान द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण फीस का भुगतान करना होगा

रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीकरण कराने के बाद आपको संस्थान द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण फीस का भुगतान करना होगा। यह पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जाएगा। मुर्गी पालन का प्रशिक्षण लेने के लिए संस्थान द्वारा वर्गानुसार फीस निश्चित हुई ,इससे सामान्य व् पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण शुल्क हजार रुपए रखा गया जबकि अनुसूचित जाति वालों से जनजाति वर्ग के लिए ₹600 प्रशिक्षण शुल्क जमा होगा। यदि किसी कारण से उम्मीदवार को फीस भुगतान करने के बाद भी प्रशिक्षण नहीं लेता है तो उसे फीस का पैसा वापस नहीं किया जाएगा।

मुर्गी फार्म के लिए अधिकतम 40 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है

मुर्गी पालन बस प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों को निर्धारित फीस निदेशक ,सीएआरआई, इज्जतनगर के एसबीआई खाता में शाखा सीएआरआई ,इज्जतनगर के पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करना होता है। इसका पेमेंट गेटवे https://cari.icar.gov.in/ payment.php है। यदि अभ्यर्थी पेमेंट गेटवे की सुविधा नहीं करके डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करता है तो उसे डीडी की डिजिटल कॉपी को पेमेंट गेटवे पर अपलोड करना होगा। यदि मुर्गी पालन सरकार से मिलने वाले सब्सिडी अनुदान की बात करते ही बिहार सरकार की ओर से मुर्गी फार्म के लिए अधिकतम 40 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है।

पशुपालन विभाग सरकार की द्वारा इस साल राज्य में 10000 लेयर वाले 31 मुर्गी फॉर्म और 5000 लेयर वाले 46 मुर्गी पालन फार्म खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया। योजना के तहत अलग-अलग वर्ग के लोगों को अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। योजना के तहत 10000 एवं 5000 मुर्गी की क्षमता ,फीड मील मिल सहित वाले लेयर मुर्गी पालन फार्म की स्थापना के लिए सामान्य जाति के लाभार्थी को 30% सब्सिडी दी जाती है। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को 40% सब्सिडी दी जाती है। इसी प्रकार अन्य राज्यों में मुर्गी पालन पर योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें वहां के नियमों के अनुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

भारत में मुर्गी पालन बिजनेस के लिए बैंक लोन देते हैं। मुर्गी पालन लोन देने के लिए बैंक इस प्रकार है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
बैंक आफ इंडिया
पंजाब नेशनल बैंक
एचडीएफसी बैंक
आईडीबीआई बैंक
ऑफ़ फेडरल बैंक
आईसीआईसीआई बैंक

यदि आप मुर्गी पालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा आपको 9000 मुर्गियों के लिए 3 लाख रुपए का लोन मिलता है। इस बैंक से अधिकतम आप इस कीमत के लिए ₹900000 तक का लोन ले सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *