किसानों को फसलों की सिंचाई में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सरकार की ओर से उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। इन योजनाओं मेंपीएम कुसुम योजनाहै। इसके तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप प्रदान किए जाते हैं। इस कड़ी में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 54000 से अधिक किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं। राज्य के जो किसान अपने खेत में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगवाना चाहते हैं।
वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं
वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 27 फरवरी से शुरू हो गए हैं खास बात यह है कि राज्य सरकार की ओर से इस योजना के तहत नौ प्रकार के सोलर पंप सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को 2 hp से लेकर 10 एचपी तक के सोलर पंप सेट पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमें सोलर पंप की लागत के हिसाब से अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी। ऐसे में किसानो को इस योजना को बहुत ही कम कीमत में अपने खेत में सोलर पंप लगाकर 24 घंटे सिंचाई की सुविधा प्राप्त कर सकता है।
सोलर पंप लगवाने से किसानों के बिजली के बिल की बचत होगी
सोलर पंप लगवाने से किसानों के बिजली के बिल की बचत होगी और वह अपने उपयोग की बिजली के अलावा अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करके उस ग्रिड को बेच कर पैसा भी कमा सकेंगे। इस तरह सोलर पंप लगवाने से किसानों को काफी लाभ होगा। पीएम किसान योजना के तहत 2 एचपी की तीन प्रकार के सोलर पंप सब्सिडी पर लाभ दिया जा रहा है इसमें2 एचपी डीसी व एसी सरफेस पंप का कीमत 1,71,716 रुपए निर्धारित की गई है। इस पर राज्य व केंद्र राज्य की ओर से कुल 1,03,030 रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा शेष 64,816 रुपए किसान को खुद ही देना होगा वहीं 2 एचपी डीसी सिल्वर पंप का कीमत 174541 रुपए निर्धारित केंद्र में राज्य सरकार की ओर से कुल मिलाकर 10725 अनुदान दिया जाएगा शेष 64816 किसान को स्वयं देने होंगे। इस प्रकार 2 एचपी कीएसी सबमर्सिबल पंप की कीमत 17473 रुपए है। इस पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कुल 1044 की सब्सिडी दी जाएगी , शेष राशि 64629 रुपए की राशि का भुगतान किसान को स्वयं करना होगा।
टोकन मनी की भी राशि जमा करनी होगी
सोलर पंप की आवेदन करते समय राज्य के किसानों का आवेदन के साथ-साथ टोकन मनी की भी राशि जमा करनी होगी ये टोकन मनी सभी तरह के सोलर पंप के लिए ₹5000 की बिना टोकन मनी की आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसे निश्चित होकर में मनी जमा करवाकर किसान आवेदन कर सकेंगे । यदि आप यूपी के किसान है तो आप सोलर पंप सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीएम के सामने कुसुम योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए यूपी के 54000 से अधिक किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके लिए प्रदेश के किसान आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बुकिंग जनपद के निर्धारित लक्ष्य सीमा से 110% तक पहले और पहले पाओ के सिद्धांत पर की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 से 29 फरवरी के मध्य मध्य 6-6 मंडलों के किसान आवेदन कर सकेंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों का विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। सोलर पंप के लिए ऑनलाइन बुकिंग के लिए www.agriculture.up.gov.in पर “अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग” की लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके साथ ही किसान को ₹5000 की टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करनी होगी।