गाय का पालन करने वाले पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दे की सरकार गोपाल को से गाय का गोबर बढ़िया कीमतों में खरीदी गई और यहां पर किसानों को भी इससे लाभ होगा।सरकार इस किसानों तक लाभ पहुंचाएगी चलिए आपको बताते हैं की यह योजना किस राज्य सरकार की है और कितने रुपए में गोबर की खरीद होगी और कहां पर भंडारण होगा।
हिमाचल प्रदेश में यह योजना चल रही है
दरअसल हिमाचल प्रदेश में यह योजना चल रही है। इसमें गाय का जैविक गोबर खरीदा जा रहा है जी हां यहां पर कच्चा गोबर नहीं लिया जाएगा बल्कि जैविक गोबर खरीदा जाएगा जिससे खाद बनाई जाएगाऔर अधिक पैदावार बिना किसी केमिकल के लिया जा सके।जैविक गाय का गोबर ₹3 किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा। जी हां पहले यह कीमत ₹2 थी लेकिन अब बढ़कर ₹3 हो गई है। क्योंकि ₹2 में कच्चे गाय का गोबर लिया जा रहा था यहां पर तीन रुपए किलो में जैविक गाय का गोबर खरीदने के लिए लेकिन जो कंपनियां गोबर किसानों से लेगी उन्हें भी एक से ₹2 का फायदा होगा चलिए जानते हैं कैसे ।
गोबर की बिक्री करके गोपालक फायदा होगा
गोबर की बिक्री करके गोपालक फायदा होगा। किसानों को भी फायदा होगा यहां पर गोबर खरीदने वाली जो कंपनी टेंडर लेगी उसे भी फायदा होगा। ₹3 किलो के हिसाब से कंपनी गोबर खरीदेगी और 4 से ₹5 प्रति किलो के हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा यानी की 1 से 2 रुपए तक पूरे फायदा मिल रहा है। लेकिन इसका भी वह काम करेंगे।
बता दे गोबर खरीदने के बाद उसे पैक करेंगे । बैग में सेल करेंगे। यहां पर उन्हें परिवहन और भंडारण करने की अलग सुविधा दी जाएगी। यहां की कृषि मंत्री द्वारा गोबर के भंडारण की पूरी व्यवस्था है जो कृषि फार्म बंद पड़े हैं उनका भी इस्तेमाल करने की निर्देशदिए गए हैं।