Gold Silver Price :दोपहर को सोने चांदी में आई हल्की गिरावट, जाने 10 ग्राम गोल्ड की ताजा कीमत

Saroj kanwar
4 Min Read

Gold Silver Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स कटौती और सरकारी खर्चों से जुड़े बिल के अमेरिकी संसद से पास होने के बाद भारत में सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है. 5 जुलाई 2025 को MCX पर सोना ₹97,000 के पार पहुंच गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड $3340 प्रति औंस के करीब ट्रेड करता दिखा.

MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती

MCX पर 5 अगस्त 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड फ्यूचर्स 0.34% बढ़कर ₹97,110 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं 5 सितंबर 2025 को एक्सपायर होने वाली चांदी 0.12% की बढ़त के साथ ₹1,08,370 प्रति किलो पर रही. यह दर्शाता है कि भारत के घरेलू बाजार में भी निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने पकड़ी रफ्तार

स्पॉट गोल्ड 0.1% की तेजी के साथ $3,329.67 प्रति औंस तक पहुंच गया है, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स मामूली गिरावट के साथ $3,339.30 पर ट्रेड हो रहे हैं. एक हफ्ते में सोने ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1.7% की बढ़त दर्ज की है. ‘

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंता

विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका की आर्थिक स्थिति पर मंडरा रहे जोखिम, वित्तीय घाटे और वैश्विक व्यापार में अस्थिरता ने गोल्ड को सेफ-हेवन निवेश का विकल्प बना दिया है. यही कारण है कि दुनियाभर में सोने की मांग में उछाल आया है.

ट्रंप का टैक्स बिल बना गोल्ड रैली की वजह

अमेरिकी कांग्रेस ने डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स बिल को मंजूरी दे दी, जिससे 2017 की टैक्स कटौती को स्थायी किया जाएगा और नए टैक्स ब्रेक्स लागू होंगे. CBO के अनुसार, इससे अगले 10 वर्षों में अमेरिका के वित्तीय घाटे में $3.4 ट्रिलियन की बढ़ोतरी हो सकती है. इस समय अमेरिका का कुल कर्ज $36.2 ट्रिलियन तक पहुंच चुका है.

डॉलर पर दबाव, निवेशकों का रुख गोल्ड की ओर

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस कानून के लागू होने से डॉलर की वैल्यू पर दबाव बढ़ेगा और ऐसे में निवेशक जोखिम भरे निवेश छोड़कर सुरक्षित विकल्प यानी सोने की ओर मुड़ेंगे. यही कारण है कि सेफ-हेवन डिमांड में इजाफा हुआ है.

टैरिफ वॉर की आहट से बढ़ी वैश्विक बेचैनी

ट्रंप प्रशासन ने कई देशों को टैरिफ दरों में बदलाव के नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ने की आशंका है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर टैरिफ वॉर छिड़ती है तो सोने में निवेश और बढ़ेगा, जिससे कीमतों को और बल मिल सकता है.

जानिए आपके शहर में क्या है सोने का ताजा भाव (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)

  • मुंबई – ₹99,367
  • नोएडा – ₹99,533
  • चेन्नई – ₹99,506
  • बेंगलुरु – ₹99,522
  • कोलकाता – ₹99,365

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि हर बड़े शहर में गोल्ड लगभग ₹99,500 के आसपास पहुंच गया है, और आने वाले समय में इसमें और तेजी की संभावना बनी हुई है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *