सावन शुरू होने से पहले गिरे सोने के भाव,14 से 20 जुलाई के बीच इतनी होगी कटौती सोने के भावो में

Saroj kanwar
2 Min Read

रविवार 14 तारीख से लेकर 20 जुलाई तक के बीच सोने की कीमत भयंकर कटौती की जा रही है जिसके चलते भारतीय लोगों द्वारा जबरदस्त मात्रा में सोने की खरीदारी की की जा रही है। यदि आप भी सोना खरीदने के लिए उतावले हैं तो आज हम आपको सोने से संबंधित संपूर्ण जानकारी देते हैं।

खबर प्रस्तुत की जा रही है

मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक की खबर प्रस्तुत की जा रही है की 24 कैरेट सोने की कीमत राजधानी में यदि देखी जाए तो 73910 बताई गयी है। जबकि इसके अलावा मुंबई में प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने का लेटेस्ट भाव 73760 पर ट्रेंड कर रही है।

वही खबर में बताया जा रहा है कि 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई के बीच सोने की कीमत में भयंकर कटौती देखने को मिलेगी जिसके चलते राजधानी में दिल्ली में लेटेस्ट भाव 22 कैरेट सोने का भाव 67760 पर ट्रेंड कर रही है जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत है 73910 देखने को मिलेगी।

वही मुंबई जैसे बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत 67600 और 24 कैरेट सोने की कीमत 73760 रुपए देखने को मिलेगी। अहमदाबाद की मुताबिक अहमदाबाद में आज की लेटेस्ट 22 कैरेट सोने की कीमत 67660 बताई गई है। वही 24 कैरेट सोने की कीमत है 73810 पर ट्रेंड कर रही है। वही जयपुर की बात करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत 67760 है और 24 कैरेट सोने की कीमत 73910 पर ट्रेंड कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *