कौन सा एक्टर किस तरह के कपड़े पहनेगा ,अपना स्टाइल कैसा रखेगा या तो यह एक्टर खुद ही तय करते हैं या फिर उसके स्टाइलिश तय करते हैं। क्या आपने सुना है कि एक्टर को क्या पहनना है क्या नहीं इसका फैसला कानून को करना पड़े। हिंदी फिल्म के इतिहास में ऐसा ही सदाबहार स्टार है जिसके काले कपड़े पहनने पर रोक लगा दी गई थी। ये स्टार थे देव आनंद जिनका वह एक तरफ झुक कर चलना ,आंख मिचकना और बालों को झटकाना सब कुछ लाजवाब था। लेकिन यही उनकी अदा के लिए इतनी मुश्किल हुई कि उनके पसंदीदा कपड़े पहनने पर ही रोक लगा दी गई।
सफेद शर्ट पर काली पेंट और काला कोट बहुत पहन करते थे
देवानंद की एक स्टाइल थी वह सफेद शर्ट पर काली पेंट और काला कोट बहुत पहन करते थे। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इस लिबास में देवानंद का अंदाज इतना कातिलाना लगता था की फीमेल फ्रेंड्स देखते ही रह जाती थी। कुछ किस्से ऐसे भी है कि देवानंद को काले कपड़ो में देखने के बाद दीवानी लड़कियों ने कुतुब मीनार से छलांग तक लगा दी थी।
देवानंद का दर्जा भी कुछ कम नहीं था
कुछ फैंस की जिंदगी खत्म हो गई जिसके बाद अदालत ने भी देवानंद को यह आदेश दिया कि वह काले कपड़े नहीं पहनें। यह दीवानगी सिर्फ काले कपड़ों को लेकर नहीं थी देवानंद उसे दौर के सुपरस्टार भी थे। वैसे सुपरस्टार दौर की शुरुआत राजेश खन्ना और फिर अमिताभ बच्चन से शुरू मानी जाती है। लेकिन देवानंद का दर्जा भी कुछ कम नहीं था ।
देवानंद को पहला प्यार सुरैय्या से हुआ था लेकिन दोनों का साथ किस्मत को मंजूर नहीं था। सुरैय्या और देवानंद को रहे बदलनी पड़ी। इसके बाद देवानंद ने कल्पना कार्तिक के साथ फिल्मों में काम किया। दोनों इतनी करीब आए की एक दूसरे से मोहब्बत हो गई । इसके कुछ समय बाद देवानंद ने कल्पना कार्तिक से ही शादी कर ली। शादी के लिए ज्यादा तामझाम करने की जगह फिल्म टैक्सी ड्राइव की शूटिंग के लंच ब्रेक में जाकर सीक्रेट शादी कर ली।