महीने का 5 लाख रु बकरी पालन से कमा रहे गौरव, सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी से बदली तकदीर, सरकार से भी मिली मदद

Saroj kanwar
3 Min Read

बकरी पालन से तगड़ी कमाई होती है यह हवा में ही नहीं कहते। बता दें की बकरी पालन कमाई का एक अच्छा जरिया है तभी तो आज भी गाजियाबाद की गौरव प्रताप सिंह बकरी का पालन से हर महीने चार पांच लाख रुपए कमा रहे है जिसके लिए सरकारी योजना का लाभ उठाया। लेकिन इससे पहले वो पढ़ाई करते थे। प्रोफेसर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है । वह कैसे बकरी पालन कर रहे है और कौन सी योजना से उन्हें मदद मिली।

ऐसे करते है बकरी पालन

बकरी पालन में मुनाफा तब है जब आप बकरी की बढ़िया नस्ल का चुनाव करें। जिससे बकरी के पालन से उतने ही मेहनत में अधिक मुनाफा हो।जैसे की गौरव जी ने ऐसी बकरी का चयन किया जो सबसे अधिक दूध देने यह बकरी चार से पांच लीटर दूध दे सकती है जो देखने में सुंदर होती है। सफेद रंग की होती है।

गौरव जी बकरियों के खाने का पूरा ध्यान रखते है उन्होंने ताजा चारा देने के लिए 20 बीघा जमीन में घास उगाई है जिसे बकरियों को चारे से बढ़िया पोषण मिल सके। इसके अलावा उनके रहने के लिए 5 बीघा का जमीन रखी है जिसमें आप आसानी से रह कमा सकते हैं यानी की कुल मिलाकर25 बीघा में बकरी पालन कर रहे है। चलिए जानते है दूध की बिक्री कहाँ करते है।

इस सरकारी योजना से मिली प्रेरणा

सरकार कई प्रकार की योजना चला रही है जिससे आर्थिक मदद लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। अगर कोई आगे बढ़ना चाहता है तो उस योजना की जानकारी होती है और उससे प्रेरणा मिलती है जैसे को जब गौरव जी जब केंद्र सरकार की नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के बारे में पता चला तो उन्होंने भी इस व्यवसाय के बारें में सोचा और आज उससे वह बढ़िया आमदनी ले रहे है। बता दें कि उन्हें करोड़ों का गोट फार्मिंग प्रोजेक्ट शुरू किया था अभी लाखों में प्रॉफिट हो रहा है। लेकिन बकरी पालन भी अन्य व्यवसाय की तरह कई चुनौतियां आती है जिसे समय पर हल करना पड़ता है उनके स्वास्थ्य और सफाई का पूरा ध्यान रखना पड़ता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *