Gas Cylinder Price Drop: घरेलू गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जाने अपने शहर में गैस सिलेंडर की ताजा कीमत

Saroj kanwar
3 Min Read

Gas Cylinder Price Drop : अगर आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम काफी कम कर दिए जाएंगे. ऐसे में आपके शहर में इसके दामों में कितनी कमी आएगी. उसके बारे में पूरा डिटेल हम आपको देंगे चलिए जानते हैं-

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कितनी कमी आई

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (IOCL, HPCL और BPCL) ने ताज़ा दरें जारी करते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 से ₹200 तक की कटौती कर दी है. पहले जहाँ 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर ₹950 से ₹1050 के बीच मिल रहा था, अब इसकी कीमत कई शहरों में घटकर ₹800 से ₹900 के बीच आ गई है. दिल्ली में पहले घरेलू सिलेंडर ₹903 का था, जो अब घटकर लगभग ₹803 हो गया है.

अलग-अलग शहरों में LPG Cylinder के ताज़ा दाम

नीचे प्रमुख महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की औसत कीमतें दी गई हैं (14.2 किलो सिलेंडर):

शहरपुरानी कीमत (₹)नई कीमत (₹)
दिल्ली903803
मुंबई902802
कोलकाता929829
चेन्नई918818

नोट: यह औसत कीमतें हैं, आपके शहर में कीमतें थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती हैं.

Public Holiday: 17 सितम्बर को अचानक छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज, बैंक व दफ्तर बंद

LPG गैस सिलेंडर सस्ता होने से क्या फायदा

  • हर महीने के घरेलू बजट में बड़ी राहत मिलेगी.
  • विशेष रूप से गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को सीधा लाभ होगा.
  • सिलेंडर सस्ते होने से अन्य जरूरी वस्तुओं के दामों पर भी असर पड़ सकता है.

सरकार की ओर से सब्सिडी की भी सुविधा

केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर ₹300 तक की सब्सिडी भी दे रही है. यानी सब्सिडी मिलने के बाद कई परिवारों को सिलेंडर ₹500 से भी कम कीमत में उपलब्ध हो रहा है.

कैसे चेक करें अपने शहर का LPG Cylinder

यदि आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम चेक करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया काफी आसान है. इसके लिए आपको एलपीजी गैस कनेक्शन देने वाले कंपनियों के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा. यहां पर आपको शहर के अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आप नजदीकी एलपीजी गैस कनेक्शन के एजेंसी में जा सकते हैं. जहां पर आपको डैम के बारे में पूरा डिटेल मिलेगा.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *