खुश रहना भी एक कला है ,जिसने इस कला को सीख लिया वह जिंदगी की कभी मुश्किल समझे जीत गया । खुश रहने से न सिर्फ आपका मन प्र्शन्न रहता है बल्कि आप अपने आसपास मौजूद लोगों को भी खुश रख सकते हैं । जिंदगी में गम तो आते – जाते रहते हैं। लेकिन हर हाल में खुश रहने वाले को ही बाजीगर कहते है । लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल होता है यह बेवजह हमेशा तो खुश नहीं रह सकते है ऐसे में आपके लिए खुश रहने और मुस्कुराने की एक छोटी सी वजह लेकर आये है। आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ढेरो जोक्स वायरल होते रहते है। और यदि 5 मिनट के लिए भी इन्हे पढ़ लेते हैं तो हंसते-हंसते आपका बुरा हाल हो जाता है और पूरा दिन बढ़िया जाता है। साथ ही माइंड फ्रेश रहता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए है।

एक लड़की साधु के पास गई और बोली
लड़की -महाराज अपने एक प्रवचन में कहा कि अहंकार करना सबसे बड़ा पाप है।
पर जब बस शिक्षा देखती हूं तो सोचते हो कि मैं कितनी सुंदर हूं तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है , मैं क्या करूं शादी यह अहंकार नहीं ?
साधु – यह अहंकार नहीं और गलतफहमी हो ना कोई पाप नहीं भोला पन है।
एक लड़की -अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी।
लड़की -मां आपने कैसे लड़के से मेरी शादी करी है।
माँ -क्यों क्या हुआ बेटी।
लड़की -वो लड़का तो हमेशा नशे में ही रहता है।
यह तू अब बता रही है। शादी की 2 साल बाद।
लड़की -अरे मुझे भी कहां मालूम (आश्चर्य से) – वो तो कल रात।
बिना शराब पिए घर आए तब मुझे पता चला।

एक महिला ने कस्टमर केयर पे फोन करके,
गुस्साते हुए कहा कि ,पिछले 3 घंटे से आपकी कंपनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है।
बताइए मैं क्या करू।
कस्टमर केयर -बहन जी तब तक कुछ काम ही कर लो।
एक लड़का -अपनी क्लास की एक लड़की को पटाने की कोशिश कर रहा था।
लड़का-हाय जानेमन 100 का रिचार्ज करा दूँ क्या।
लड़की – (मन ही मन मे)- कितनी शरीफ लड़की है।
लड़की – अच्छा 500 का कर दो ,फुल टॉक टाइम ऑफर चल रहा है।
लड़का जा बहन तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी ।

ग्रह क्लेश से परेशान पति ने ,
गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा लटकाया और रस्सी गले में डालने को तैयार हो गया।
पत्नी बोली जो कुछ करना है जल्दी तय कर लो।
पति मुझे तुम शांति से मरने भी नहीं दोगी।
पत्नी पास आयी और बोली मुझे स्टूल कीजरूरत है।
दुकानदार- बताइए सर क्या चाहिए आपको?
राहुल- अपनी होने वाली बीवी के कुत्ते के
लिए केक चाहिए.
दुकानदार- यहीं खाओगे या पैक कर दूं?
दुकान में सन्नाटा छा गया..