Railway Super App. देश में भारतीय रेलवे एक ऐसा साधन है। जिससे करोड़ों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। तो वहीं ध्यान देने वाली बात है कि रेलवे लगातार यात्रियों के सुविधाओं के लिए काम कर रहा है। अब इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। जिसे सुपरऐप बताया जा रहा है। टिकट बुकिंग से लेकर, यात्रा के समय हो रही परेशानी शिकायत दर्ज करने, ट्रेन का स्टेटस जानने से लेकर सभी सेवाएं एक ही ऐप पर मिलेंगीं।
काफी समय से भारतीय रेलवे (Indian Railways) नएया डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘RailOne’ का इंतजार किया जा रहा था, जिससे आखिरकार रेवले ने इस डेवलप कर लॉन्च कर दिया है। तो वही यहां आप को बता दें कि पहले के अपेक्षा सब काम काज बदल जाएगा, एक ऐप पर सभी सेवाएं मिलने लगेगी।
RailOne ऐप पर मिलेगी ये सुविधाएं
दरअसल RailOne ऐप से यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेगी, जिसमें यात्री टिकट, ई-कैटरिंग सेवाएं बुकिंग, PNR स्टेटस, ट्रेन मूवमेंट, कोच पोजीशन और पूछताछ से जुड़ी जानकारियां भी ऐप के जरिए आसानी से मिल जाएगी। तो वही रेलवे का दावा है कि यात्रियों के लिए RailOne ऐप एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन काफी महत्वपूर्ण रेल निभाएगा, जिससे यह न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सेवा देगा, बल्कि रेलवे के कई मोबाइल ऐप्स एक स्थान पर सुविधा देगा।
कैसे करें RailOne ऐप यूज
RailOne यूजर को प्लेस्टोर पर मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करना है, जिसे सिंगल साइन-ऑन करके यूज कर सकते है। खास बात तो यह है कि यूजर को को हर सेवा के लिए अलग-अलग लॉगिन क्रेडेंशियल याद रखने की जरूरत नहीं होगी। जिससे अगर आप का IRCTC Rail Connect, UTSonMobile आईडी है, तो RailOne लॉगइन कर सकते हैं। में एंटर कर सकते हैं। ऐप में mPIN, बायोमेट्रिक लॉगिन, गेस्ट OTP लॉगिन, और न्यूनतम रजिस्ट्रेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
RailOne ऐप के जबरदस्त फीचर्स
RailOne ऐप में नए यूजर्स के लिए आसान रजिस्ट्रेशन प्रोसेस है, जिससे यहां पर mPIN या बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन लॉगिन सकते हैं। तो वही रेलवे का डिजिटल वॉलेट R-Wallet से इंटीग्रेशन कर दिया गया है। जिससे सिर्फ OTP के जरिए गेस्ट लॉगिन कर सकते हैं। अगर आप Android यूजर या iOS तो दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।