भारत में गाड़ियों की अच्छी खासी बिक्री हो रही है।खबरों के अनुसार फरवरी 2024 में भारत में 3.70 लाख से ज्यादा गाड़िया बिकी।ग्राहकों से मिल रहे अच्छे रुझान के कारण से ही ऑटो कंपनिया बाजार में नए नए मॉडल पेश कर रही है।साल 2024 के आने वाले महीनो में भी मारुती सुजुकी और टाटा के साथ कई कंपनिया अपने नए मॉडल बाजार में पेश करेगी।ऐसे में अगर आप भी नई गाड़ी लेने की सोच रहे है तो आपको भी आने वाली इन गाड़ियों पर जरूर ध्यान देना चाहिए।खास बात यह है की इस साल सुव से लेकर लगभग हर सेगमेंट में नए मॉडल आ रहे है।
मारुती सुजुकी
मारुती सुजुकी अगले महीने यानि अप्रेल में न्यू जनरेशन स्विफ्ट को पेश कर सकती है।कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।मारुती न्यू जेन स्विफ्ट की कीमत 6.50 लाख से 10 .00 लाख रूपये के बिच हो सकती है।सुजुकी स्विफ्ट मेनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 1.2 लीटर ड्यूल पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है।
थार फाइव डोर
महिंद्रा एन्ड महिंद्रा भी अपनी मशहूर एसयूवी थार का पांच दरवाजो वाला वर्जन जून तक मार्केट में उतार सकती है।इसकी कीमत 15 लाख रूपये एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।गाड़ी में 18 इंच के अलॉय व्हील,सिग्नेचर सिक्स स्लेट ग्रिल डिजाइन,स्क्वायर तेल लाइट्स,क्रूज कंट्रोल ,सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिल सकते है।
स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा भी स्कोडा सुपर्ब का नया वर्जन इस साल बाजार में पेश करेगी।स्कोडा सुपर्ब की कीमत 28.00 लाख से 35.00 लाख रूपये के बिच हो सकती है।सुपर्ब में 2 इंजन ऑप्शन मिल सकते है,जिनमे से एक 2.0 लीटर,टर्बो पेट्रोल और दूसरा 2.0 लीटर तड़ी डीजल इंजन हो सकता है।