साफ हो गया है कि t20 विश्व कप की खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलने जा रहा हैं और ये साफ़ है इस बाबत गौतम गंभीर का नाम का औपचारिक ऐलान होना बाकी है।यह काफी पहले ही साफ हो गया था कि द्रविड़ को एक बार फिर से हेड कोच की पोस्ट के लिए आवेदन नहीं करेंगे। लेकिन फैंस तभी हैरान थे और अब ज्यादा है कि जब भारत T20 चैंपियन बना है तो द्रविड़ सहजता से कोचिंग जारी रख सकते थे।
द्रविड़ ने विनिंग नोट के साथ टीम से अलग होना पसंद किया
बहरहाल द्रविड़ ने विनिंग नोट के साथ टीम से अलग होना पसंद किया। वैसे शाह ने एक दिन पहले यह भी कहा था कि बीसीसीआई ने दो नाम शॉर्ट-लिस्ट किए हैं सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है के अनुसार जो दो नाम शार्ट लिस्ट किये गए है वह गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन है और ऐसा भी देखने को मिल सकता है कि व्हाइट बॉल की जिम्मेदारी गंभीर रेड बॉल का जिम्मा डब्ल्यूवी रमन को दिया जा सकता है । अगले कुछ दिनों में इसका ऐलान होगा।
BCCI ने इस मामले पर द्रविड़ पर दबाव नहीं बनाया
जिंबॉब्वे तौर पर VVS लक्ष्मण टीम कोच होंगे तो गौतम गंभीर नवंबर में श्रीलंका दौरे से टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। दरअसल द्रविड़ के हेड कोच की जिम्मेदारी आगे न लेने की वजह से खुलासा करते हुए शाह ने कहा कि ,BCCI ने इस मामले पर द्रविड़ पर दबाव नहीं बनाया क्योंकि वह उनका पूरी तरह से निजी फैसला था। उन्होंने कहा , द्रविड़ ने मुझे बताया कि पारिवारिक जिम्मेदारियां की वजह से वह आगे कोच की भूमिका नहीं निभा पायेंगे क्योंकि वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ गुजारना चाहते हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और यही वजह रही की हमने उन पर दबाव नहीं बनाया है।