पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने अश्विन को बता दिया लालची ,बोले केवल 500 विकेट का रिकॉर्ड लेने के लिए कर रहे थे ये काम

Saroj kanwar
3 Min Read

भारत के दिग्गज स्पिनर 500 विकेट हासिल करने से केवल एक विकेट दूर है। दरअसल दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन जब 499 टिकट पहुंचे तो ऐसा लगा कि उनका 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूरा हो जाएगा । लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने उन्हें विकेट लेने के लिए तरसा दिया था। कप्तान रोहित ने भी अश्विन से आखरी समय में काफी गेंदबाजी करवाई लेकिन भारतीय स्पिनर को एक विकेट नहीं मिल पाया।

तीसरे टेस्ट मैच में इस रिकार्ड को पूरा करना चाहेंगे

अब तीसरे टेस्ट मैच में इस रिकार्ड को पूरा करना चाहेंगे। वही अश्विन के 500 विकेट पूरा न होने पर पूर्व इंग्लिश दिग्गज केविन पीटरसन ने कुछ ऐसी बातें कह दी जिसने भारतीय फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है। पीटरसन ने कहा कि अश्विन की गेंदबाजी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ 500 विकेट को किसी भी हाल में पूरा करना चाहते हैं उनकी हताशा देखी जा सकती थी।

यही कारण है कि उस समय उनसे वैसी गेंदबाजी नहीं हो पा रही थी

जिओ सिनेमा पर पीटरसन ने अश्विन को लेकर कहा ,अश्विन की गेंदबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह सिर्फ अपने रिकॉर्ड का पीछा कर रहे थे। यही कारण है कि उस समय उनसे वैसी गेंदबाजी नहीं हो पा रही थी जिसके लिए वह जाने जाते हैं। मुझे लगा कि वह विकेट के बाहर ऑफ स्टम्प के बाहर अधिक खतरनाक गेंदबाजी कर रहा था। मुझे लगता है कि दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ओवर द विकेट गेंदबाजी की।

मुरलीधरन ने टेस्ट में 500 विकेट 87 टेस्ट में हासिल किए थे

उस दौरान अश्विन यदि ओवर द बॉलिंग को अराउंड बॉलिंग में बदल सकते तो शायद उनकी गेंदबाजी से विकेट निकाल सकता था। बता दें की दूसरी पारी में अश्विन ने तीन विकेट लिए और राजकोट में एक विकेट लेने के साथ एशियाई टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज तो वहीं भारत के सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। दरअसल राजकोट टेस्ट मैच में अश्विन खेलते हैं तो उनके टेस्ट करियर का 98 वा टेस्ट होगा। वही मुरलीधरन ने टेस्ट में 500 विकेट 87 टेस्ट में हासिल किए थे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *