भाई और बहन के प्यार का प्रतीक मनाये जाने वाला पर्वराखी हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन भाई बहन की माथे पर तिलक लगाकर हाथ की कलाई पर राखी बांधती है और भाई की सुख समृद्धि के लिए भगवान से कामना करती है । बदले में भाई बहनों को ढेर सारे उपहार देता और हमेशा कठिन समय के साथ में देने का वचन करता है। रक्षाबंधन के दिन राखी का त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन अगले दिन राखी कोई इधर-उधर फेंक दिया जाता है । अधिकतर लोगों को यह पता नहीं रहता की राखी को कब खोला जाता है। और खोलने के बाद उसे कहां रखा जाता है। तो आइये जानते है सारे सवालों के जवाब। आपको बताते हैं।
,इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा
ज्योतिष की माने तो ,इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा । उसी दिन सावन पूर्णिमा भी है। वही हमारे धर्म में कोई भी त्यौहार हो बड़े ही विधि विधान के साथ मनाया जाता है । वही रक्षाबंधन के त्यौहार बाद लोग राखी को फेंक देते हैं। इसका प्रभाव भाई की जीवन पर नकारात्मक पड़ सकता है। शास्त्रों में इसे अशुभ माना जाता है।
रक्षाबंधन के बाद राखी खोलकर हर कई फेंक देते है। शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है । रक्षाबंधन के बाद राखी को कम से कम एक महीने तक यानी सावन पूर्णिमा से लेकर भादो पूर्णिमा तक बांधके रखना चाहिए। अगर आप 1 महीने नहीं रख सकते हैं राखी को अच्छी तरह से खोलकर जल में प्रवाहित कर दें या पूजा स्थल में रख दे।
विजयदशमी के दिन ही खोलना चाहिए
वैसे तो राखी को विजयदशमी के दिन ही खोलना चाहिए। अगर बीच में राखी की खंडित हो जाती है तो उसे किसी लाल कपड़े में बांधकर रख ले। पूर्णिमा के दिन जल प्रवाहित कर दे। लेकिन अगर आप उस राखी को तोड़कर दर-दर फेंक देते हैं तो जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इस साल सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को है और उसी दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाना है लेकिन रक्षाबंधन के दिन भद्रा होने की वजह से 1:55 के बाद ही राखी का त्यौहार मनाया जाएगा ।क्योंकि भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है इससे भाई के जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ता है।