चीन से पेरेंटिंग का एक काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल चीन के एक बड़े ब्रांड और करोड़ों की संपत्ति के मालिक ने अपने बेटे से 20 साल यह बात छुपा कर रखी कि वह अमीर है। बताया जा रहा है कि बेटे ने जब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी कर ली तब जाकर उसे इस बारे में पता चला। अब सोशल मीडिया पर मामला खूब चर्चा में है।
24 साल के बेटे झांग जिलोंग ने इस बारे में स्थानीय मीडिया बताया
फेमस स्नैक ब्रांड के मालिक 24 साल के बेटे झांग जिलोंग ने इस बारे में स्थानीय मीडिया बताया है की उन्हें ग्रेजुएशन से पहले यह पता ही नहीं था कि उनके पिता अमीर बिजनेसमैन है। उनके करोड़पति पिता झांग योडुंग ने 20 साल तक अपनी भी स्थिति को छुपाए रखा ताकि वह सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करता रहे। पिता की सच्चाई पता चलने के बाद बेटे को अपनी किस्मत में यकीन नहीं हुआ।
83 मिलियन अमेरिकी डॉलर वैल्यू का सामान बनाती है
. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ,51 साल के झांग सीनियर हुनान स्पाइसी ग्लूटेन लातियाओ ब्रांड माला प्रिंस के संस्थापक और अध्यक्ष बताया जा रहा है कि यह ब्रांड हर साल 600 मिलिय नयुआन यानी की 83 मिलियन अमेरिकी डॉलर वैल्यू का सामान बनाती है। कहां जा रहा है कि झांग जूनियर जा जब जन्म जन्म हुआ था। उसी साल यह ब्रांड बनाया गया था।
पिंगजियांग काउंटी के एक सामान्य से फ्लैट में ही पले बढ़े हैं
झांग झीलों के मुताबिक ,वह वो पिंगजियांग काउंटी के एक सामान्य से फ्लैट में ही पले बढ़े हैं। झांग जिलों ने बताया कि ,उन्हें हमेशा से ही बताया गया की कंपनी को चलाने के लिए बड़ा कर्ज लिया हुआ है। बेटे को सच्चाई से रूबरू करवाने के बाद जहां सीनियर अपने बेटे और अपने परिवार के साथ एक नए घर में रह रहे हैं। इसकी कीमत के 1.4 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।