सर्दियों में बाइक से राइड करने का अलग ही एक्सपीरियंस होता है। हालांकि इस मौसम में बाइक ड्राइविंग के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। यहां हम यहां कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिनको अगर आप फॉलो करते हैं तो आपकी राइडिंग का मजूना दोगुना हो जाएंगे।
खुद को अच्छी तरह से करें लेयर
व्हीलर वाहन से सर्दियों में सफर करना एक मुश्किल टास्क होता है लेकिन आपको इस दौरान अच्छी तरह से खुद को लेयर कर लेना चाहिए। अगर सर्दियों में कही लम्बी यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको अच्छी गुणवत्ता वाली जैकेट इस्तेमाल यूज करनी चाहिए।
स्मार्टली और सेफ्ली करे राइड
खुद को बाइक राइडिंग के दौरान सुरक्षित रखने के लिए हमें सुनिश्चित करना है। ड्राइविंग सूझबूझ के साथ की जाए। आपके पास जो हेलमेट है उसका समय-समय पर साफ करते हैं जिससे कि विजिबिलिटी अच्छी बनी रहे।
टायरों का रखरखाव करना बहुत जरूरी
अधिक सर्दियों में टायरों का रखरखाव करना बहुत जरूरी होता है। इस मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हमें टायरों में कम हवा रखना रखनी चाहिए। इसके अलावा कुछ ऐसे भी टायर होते हैं जो खास तौर से सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए जाते हैं।
दुरुस्त ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम को सर्दियों के मौसम में दुरुस्त रखना बहुत जरूरी है बल्कि इसे तो बाइक में हमेशा ही सही रखने का प्रयास करें। कई बार होता क्या है कि राइडर बिना ब्रेकिंग सिस्टम को चेक किया ही राइडर पर निकल जाते हैं जिसकी वजह से परेशानी होने की संभावना बढ़ जाती है।
बैटरी चेक करें
लंबी राइड पर जाने से पहले बैटरी की जान जरूर कर लेनी चाहिए। अगर आपको बैटरी में कोई कमी दिखती है तो इसे बदलवा लेना ही सही ऑप्शन है।