First Aid Tips: कुत्ते के काटने पर सबसे पहले करें ये जरूरी काम, फिर नहीं होगी कोई बीमारी

Saroj kanwar
3 Min Read

Dog Bite First Aid Trick :  कई बार सड़क पर जाते समय कुत्ता काट लेता है या फिर कुत्ता जीभ से चाट लेता है तो आपको काफी नुकसान हो सकता है. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि कुत्ते के काटने को तीन श्रेणियों में बांटा गया है.

अगर कुत्ता केवल चाटे या उसकी जीभ त्वचा को छू ले और कोई घाव न बने तो वो पहली श्रेणी में आता है. अगर कुत्ता खरोंच या हल्का काट लें जिससे खून निकल आए, तो तुरंत एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाना जरूरी होता है, जो दूसरी श्रेणी में आता है.

तीसरी श्रेणी में अगर कुत्ता कई जगह पर काट ले और गहरा घाव के साख खून ज्यादा निकल जाए तो, तुरंत ने वैक्सीन के साथ रैबीज इम्यूनोग्लोब्युलिन लगवाना चाहिए. 

कुत्ते के काटने पर करें ये काम 

– कुत्ते के काटने पर घबराएं नहीं बल्कि तुरंत कम से कम पंद्रह मिनट तक बहते पानी और साबुन से घाव को धोएं. 

– उसके बाद घाव पर आयोडीन या स्पिरिट जैसे एंटीसेप्टिक लगाना चाहिए. ऐसा करने से  संक्रमण नहीं फैलेगा. 

– कुत्ते के काटने की जगह पर पट्टी न करें, बल्कि उसे खुला छोड़ दें. 

– कुत्ते के काटने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं और एंटी रैबीज वैक्सीन और जरूरत पड़ने पर इम्यूनोग्लोब्युलिन लगा सकते हैं.

– कुत्ते के काटने पर लोग एक-दो इंजेक्शन लगवाकर बीच में ही कोर्स छोड़ देते हैं. डॉक्टरों के अनुसार रेबीज से बचाव के लिए वैक्सीन का पूरा कोर्स करना बहुत जरूरी है. 

– अगर किसी पालतू कुत्ते ने काटा है तो पहले ये जान लें कि उसका टीकाकरण हुआ है या नहीं.

– अगर कुत्ता आवारा या जंगली है तो तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट लेना अनिवार्य है.

– घाव पर तेल, हल्दी या किसी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल न करें. 

– अगर कुत्ता बच्चों को काटता है तो आपको ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. इससे बच्चों में संक्रमण तेजी से फैलता है.

– कुत्ते के काटने से  बुखार, सिरदर्द और थकान जैसे हल्के लक्षण दिखाई देते हैं. बाद में ये दिमाग पर भी असर करता है. 

– दिमाग पर असर करने से मरीज को पानी से डर लगना, दौरे पड़ना और सांस लेने में दिक्कत जैसी गंभीर समस्याएं होने लगती हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *