Female Health: 9-11 साल की लड़कियों को समय से पहले हो रही है महावारी, माता-पिता इस बात का रखें खास ध्यान 

Saroj kanwar
2 Min Read

Periods and PCOS Connection : पहले के समय में 12-13 साल की उम्र में लड़कियों को माहवारी यानी मासिक धर्म (पीरियड्स) की शुरुआत होती थी. लेकिन आज के समय में बदलते लाइफस्टाइल, खराब खानपान आदि के कारण  9 से 11 साल की लड़कियों में पीरियड्स आने शुरू हो रहे है.

कुछ लोगों को लगता है कि कम उम्र में पीरियड्स से लड़कियों के लिए गंभीर समस्या हो सकती है. कहीं ये  पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) तो नहीं. बहुत से लोग अपनी इस समस्या के लिए डॉक्टर से सलाह ले रहें.

बताया जा रहा है कि लड़कियों में माहवारी की औसत आयु 12-13 साल से घटकर 9-11 साल हो गई है. जल्दी पीरियड्स आने से शुरू के कुछ साल में लड़कियों को अनियमित चक्र, मुंहासे और बालों का बढ़ना सामान्य है.

बहुत से लोग इसे पीसीओएस समझ लेते है. बताया जा रहा है कि पीरियड्स का जल्दी आने का ये मतलब नहीं कि पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम है. कई बार माहवारी शुरू होने के तुरंत बाद उसका अनियमित होना सामान्य है.

अब होंठों के ऊपर या ठोड़ी पर हल्के बाल आना शरीर में कई तरह के हॉर्मोनल बदलाव के कारण होता है. लोगों को ये बदलाव पीसीओएस के लक्षणों जैसे नजर आते है. बता दें कि ये कोई पीसीओएस नहीं है. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *