भारतीय क्रिकेट टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा पर उनके पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। चौकीदार की नौकरी का रविंद्र जडेजा को क्रिकेटर बनने वाले अनिरुद्ध जडेजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि ,उनका बेटा या बहू से कोई संबंध नहीं है कि शहर में रहकर उन्होंने पोती का चेहरा 5 साल से नहीं देखा है। जडेजा के पिता ने बेटी से ज्यादा बहु रीवाबा पर आरोप लगाए हैं।
रविंद्र जडेजा और उनके पिता अलग-अलग रहते हैं। रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने गुजराती अखबार को दिए इंटरव्यू मिशन से सनसनीखेज दावे किये है। अनिरुद्ध जडेजा ने बहु रीवाबा के बारे में कहा कि ,उसे सिर्फ पैसों से मतलब है। पिता अनिरुद्ध का कहना है रविंद्र जडेजा की शादी की तीन-चार महीने बाद ही विवाद शुरू हो गए थे। उनकी बहू ने बेटे पर पता नहीं क्या जादू कर दिया है। कभी-कभी तो लगता है कि उन्हें अपने बेटे को क्रिकेटर बनना ही नहीं चाहिए था।

रविंद्र जडेजा ने इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बताया है और कहा इसे नजरअंदाज किया जाना चाहिए। रविंद्र जडेजा के पिता अपने बेटे और बहु से अलग जामनगर में 2 बीएचके फ्लैट में रहते हैं। अनिरुद्ध जड़ेजाने कहा की रविंद्र को उसकी बड़ी बहन ने मां की तरह पहले पोसा लेकिन अब रविंदर का अपनी बहन से भी कोई लेना-देना नहीं है । रविंद्र अनिरुद्ध नेबहु रीवाबा की मां पर भी आरोप लगाए और कहा कि रविंद्र की सास का बहुत ज्यादा हस्तक्षेप ऐसा लगता है कि वही सब कुछ संभालती है।