FASTag Annual Pass :हाइवे पर सफर करते वक्त लगेगा कम टोल, NHAI की इस एप्प से देख सकेंगे कम टोल वाला रास्ता 

Saroj kanwar
3 Min Read

FASTag Annual Pass: अगर आप अक्सर हाईवे पर गाड़ी से यात्रा करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है. जल्द ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) अपने राजमार्ग यात्रा ऐप में एक नया और उपयोगी फीचर जोड़ने जा रहा है, जिससे आप जान सकेंगे कि किस रास्ते पर सबसे कम टोल टैक्स देना होगा.

राजमार्ग यात्रा ऐप में मिलेगा ‘टोल टैक्स इंडिकेटर’


NHAI ने 2023 में राजमार्ग यात्रा ऐप लॉन्च किया था, जिससे यूजर्स को राजमार्गों पर मिलने वाली सुविधाओं, पेट्रोल पंप, टॉयलेट, फूड कोर्ट आदि की जानकारी मिलती है.

अब इसमें नया फीचर जोड़ने की तैयारी है — टोल टैक्स इंडिकेटर


यह फीचर यूजर्स को सबसे कम टोल टैक्स वाला मार्ग चुनने में मदद करेगा
दिल्ली-लखनऊ के उदाहरण से समझें नया सिस्टम
IHMCL के मुख्य प्रोडक्ट ऑफिसर अमृत सिंह ने जानकारी दी कि ऐप यूजर्स को कई विकल्पों में से सबसे कम टोल टैक्स वाला मार्ग बताएगा.


उदाहरण: दिल्ली से लखनऊ के लिए तीन रास्ते हैं –

यमुना एक्सप्रेसवे
गाजियाबाद-अलीगढ़-कानपुर-लखनऊ
मुरादाबाद-बरेली-सीतापुर-लखनऊ
अब यूजर ऐप के जरिए जान सकेगा कि इनमें से कौन सा रास्ता सबसे सस्ता पड़ेगा.

FASTag यूजर्स के लिए नया सालाना पास
NHAI ने हाल ही में FASTag यूजर्स के लिए एक सालाना पास की घोषणा की है.
इस पास की कीमत ₹3000 रखी गई है
इसके जरिए 200 टोल-फ्री ट्रिप्स की जा सकेंगी
पास की वैधता एक साल तक रहेगी
अगर कोई वाहन 200 ट्रिप्स पूरी कर लेता है, तो पास दोबारा रिचार्ज करना होगा


कहां और कैसे करें अप्लाई?


FASTag पास लेने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा ऐप पर जाएं
गाड़ी की RC से लिंक FASTag की डिटेल कंफर्म करें
₹3000 की वन-टाइम फीस का भुगतान करें
वेरिफिकेशन और पेमेंट के बाद पास जारी हो जाएगा
यह पास सिर्फ NHAI द्वारा अधिकृत टोल प्लाजा पर काम करेगा, राज्य सरकार के टोल पर नहीं

कब से लागू होगा नया नियम?


15 अगस्त 2025 से नया FASTag नियम लागू होगा
इसके बाद FASTag पास के ज़रिए प्रति वाहन 200 ट्रिप्स तक टोल फ्री यात्रा संभव होगी


क्यों है यह फीचर खास?


टोल टैक्स में बढ़ोतरी के इस दौर में, NHAI का यह कदम लाखों वाहन चालकों को राहत देगा
इससे रूट प्लानिंग बेहतर होगी और ईंधन की बचत भी संभव है
साथ ही, स्मार्ट ट्रैवलिंग और डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *