भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग पसंद कर रहे हैं। हीरो बजाज टीवीएस समेत कंपनियों ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च कर दिए हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में एक और धमाका हुआ है। mXmoto ने अपनी इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक m16 लांच की है।
शानदार लुक्स और जबरदस्त बैटरी के साथ कई सारी खासियत है
शानदार लुक्स और जबरदस्त बैटरी के साथ कई सारी खासियत है इसमें जो आपको हैरान कर देगी। इसका शानदार लुक युवाओं को जरूर पसंद आएगा । mXmoto m16 के आने से बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के बीच कंपटीशन बढ़ जाएगा।
करीब 2 लाख से शुरुआत
आधुनिक सुविधाओं वाली mXmoto M16 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 198 000 है। खास बात यह है कि इस बाइक पर कंपनी 8 साल या 80 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है। इसके साथ इलेक्ट्रिक मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
mXmoto m16 मेटल बॉडी है जो काफी मजबूत है
mXmoto m16 मेटल बॉडी है जो काफी मजबूत है। mXmoto m16 काफी हाईटेक बाइक है जिसमें 17 इंच के व्हील एडजस्टेबल रेसिंग बाइक की तरह इस सेंट्रल शॉक ऑब्जर्व है। इसके अलावा ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम ,एलईडी डायरेक्शन इंडिकेटर्स ,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ,क्रूज कंट्रोल , रिवर्सअसिस्ट , ऑन बोर्ड नेवीगेशन ,ऑन राइड कॉलिंग ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , साउंड सिस्टम भी दिया हुआ है। mXmoto m16 चार रंगो काले ,नीले ,लाल और सफेद रंग में लॉन्च की गई है जो युवाओं को काफी पसंद आ रही है।