अगर आप भी ऋषभ पंत की विस्फोटक बैटिंग और उनके बल्ले से निकलने वाले लंबे-लंबे सिक्स के दीवाने हैं तो यह खबर आपकी काम की है। आईपीएल 2024 के आने से पहले पंत अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है जिसमें पंत बेंगलुरु में एक हाथ छक्के लगाते हुए दिख रहे हैं। ऋषभ पंत आईपीएल पुराने रंग में लौट आए ।
ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे
ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। यह बात पहले ही तय हो चुकी है। हालांकि पंत बतौर बल्लेबाज टूर्नामेंट में रंग जमाते हुए दिखाई देंगे। खबरों की माने तो पंत को एनसीए की तरफ से पूरी तरह से फिट होने का सर्टिफिकेट जल्दी ही मिलने वाला है। इस बीच पंथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पंत एक हाथ से सिक्स लगाते हुए दिख रहे हैं।
पंत एक हाथ से छक्का जमाने के लिए काफी मशहूर है
आपको बता दें की पंत एक हाथ से छक्का जमाने के लिए काफी मशहूर है और यह काम वह तब कर पते है जब पूरी तरह से ले में होते हैं। यही वजह है की पंत का यह वीडियो फैंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी राहत की खबर लेकर आया है। इंजरी के चलते पिछले सीजन मिस करने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में रंग जमाते हुए नजर आएंगे।
हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के सह मलिक ने जानकारी देते हैं बताया कि पंत इंडियन प्रीमियर लीग की 17वीं सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। हालाँकि उन्होंने बताया था की पंत विकेटकीपर की भूमिका में नजर नहीं आएंगे। वह बतौर बेटर टूर्नामेंट में खेलेंगे। दिल्ली के टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले पंजाब किंग्स से भिड़ना है। दोनों टीमों का यह मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा।