सिनेमा हॉल में 600 करोड़ कमाकर तहलका मचाने वाली साऊथ फिल्म leo को लेकर आयी अपडेट के सामने आने के बाद फैन्स हुए एक्साइटेड

Saroj kanwar
3 Min Read

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार थलपती विजय ने हाल ही में राजनीति ज्वाइन करने के साथ अपनी पार्टी के नाम की घोषणा भी की थी। इसके बाद से कहा जा रहा है कि उनकी आखिरी फिल्मड्स 2025 में आएगी और इसके बाद में अपना पूरा फोकस राजनीति पर करेंगे। इसी बीच विजय को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद फैन्स जशन मना रहे है। मिडिया में चल रही रिपोर्ट्स की माने तो एक बार फिर डायरेक्ट लोकेश नागराज से हाथ मिलाया है। और लियो को लेकर अपडेट सामने आई है।

लोकेश नागराज ने लियो को लेकर धमाकेदार अपडेट शेयर की है

हाल ही में एक इवेंट में लोकेश नागराज ने लियो को लेकर धमाकेदार अपडेट शेयर की है। आपको बता दे की 2023 में आई थलप्ति विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

इसी बीच फैन्स जानने के लिए इच्छुक हैं कि अगर लोकेश नागराज फिल्म लियो को स्पिन ऑफ बनाते हैं तो क्या होगा। विजय अब ग्रेटेस्ट अब रोलेक्स ,सूर्या और विक्रम को एक साथ देखना चाहते हैं। लियो में थलापति विजय शानदार फार्म में नजर आए। कश्मीर में फिल्माई गई है फिल्म बेहतरीन एक्शन सीन से भरपूर थी। विजय ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम में नजर आएंगी। फिल्म को वेंकेट प्रभु बना रहे हैं। चर्चा है कि इसके बाद वह त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक और फिल्म साइन करेंगे।।

डायरेक्टर लोकेश कनगराज हाल ही में एक इवेंट में लियो 2 के बारे में पूछा गया

इसी बीच लियो के डायरेक्टर लोकेश कनगराज हाल ही में एक इवेंट में लियो 2 के बारे में पूछा गया। थलप्ति विजय की फिल्म लियो के डायरेक्टर लोकेश का नागराज ने हाल ही में एक इवेंट में लियो को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा था कि लियो के दूसरा पार्ट आ सकता है। उन्होंने कहा कि ,अगर थलप्ति विजय रेडी होते हैं तो और सब कुछ ठीक होता है तो लियो 2 निश्चित रूप से आ सकती है।

उनके लिए उन्होंने उनकी राजनीतिक सफर के लिए शुभकामनाएं दी। बता दे की विजय ने घोषणा की है कि वह अपनी पार्टी तमिझागा वेत्री कड़गम कारण के साथ राजनीति में प्रवेश करेंगे पहले से ही इंडस्ट्री में कुछ लोग थलप्ति विजय के समर्थन में है। थलप्ति ने कहा था कि जहां तक मेरा सवाल राजनीति सिर्फ एक और पेशा नहीं है ये लोगों के लिए एक सेवा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *