भारत की लीडिंग ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भारत में नई महिंद्रा xuv3x0 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस नई SUV को भारतीय मार्केट में 29 अप्रैल को लांच किया जाएगा। फिलहाल इस नई कार की लांचिंग से पहले कंपनी ने इस सब कॉन्पैक्ट एसयूवी के लिए बुकिंग की शुरुआत कर दी है। xuv3x0 का चुनिंदा महिंद्रा डीलरशिप पर 21000 का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। लॉन्च से पहले महिंद्रा ने अपकमिंग xuv3x0 की टीजर्स शेयर किए गए हैं। इसमें इसकी डिजाइन और फीचर्स के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई है।
एक नया इंटीरियर डिजाइन होगा
महिंद्रा xuv3x0 की टीजर से पता चलता है कि इसमें एक नया इंटीरियर डिजाइन होगा जो अपडेटेड suv 400 मॉडल से इंस्पायर्ड होगा। इस एसयूवी में इन्फोटेनमेंट के लिए 26.04 सेमी टच स्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दिए जाने का अनुमान है। टीजर से यह पता चला है कि इस अपकमिंग suv में एक वाइट थीम वाला इंटीरियर मिलेगा और एक पैनोरमिक मिलेगा जो रियर सीट तक एक्स्टेंड होगा। इसके अलावा xuv3x0 में वायरलेस चार्जर ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और नया अपहोल्सट्री दिया जा सकता है।
एक पुराने टीचर में नजर आया था कि इस कार में रीडिजाइन ,फ्रंट गिल ,एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स और हेडलाइट दिए जाएंगे। साथ ही इस कार SUV के रियर में कनेक्टेड टेल लाइट्स भी होंगे एक और टीजर से यह पता चला है कि इसमें वेंटिलेटेड सीट्स और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा।
कैसा होगा इंजन
उम्मीद की जा रही है कि नई XUV3X0 में मौजूदा XUV300 की तरह इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इन ऑप्शंस में दो टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन शामिल हो सकते हैं। यह पेट्रोल इंजन क्रमश: 108 bhp की पावर और 200 nm टॉर्क जेनरेट करता है। 128 bhp की पावर और 200 nm का टॉर्क जनरेट करते हैं।
वहीं डीजल इंजन 115 bhp की पावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। इन इंजनों के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और सिक्स स्पीड एमपी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है महिंद्रा xuv3x0 का मुकाबला मार्केट में मारुति सुजुकी , ब्रेजा ,टाटा ,नेक्सॉन ,हुंडई वेन्यू ,किया सोनेट और सिट्रोन C3 एयरक्रॉस जैसे मॉडल से होगा।