आप को बता दें कि 5 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक कई राज्यों में अलग-अलग मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। इसी कड़ी में आज जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे हैं। आइए जानें 3 जुलाई तक कहां-कहां और कब बैंक बंद रहेंगे। जिससे आप के कोई जरुरी काम न अटकें।
Bank Holiday: जुलाई के महीने में 5 दिन बीत चुके है, तो वही इस महीने में लोग मानसून बारिश में घुमने का प्लान तो करते ही है। ऐसे में आप को लिए जरुरी हो जाता है, कि छुट्टियों की लिस्ट की जान लें, जिससे ऑफिस या बैंकिंग कामकाज करने में कोई परेशानी ना हो, तो वही यहां पर आप को 13 जुलाई तक छुट्टियों की लिस्ट बता रहे है। जिसे भारतीय रिजर्व बैंक के द्धारा जारी किया जाता है।
इस वजह से जम्मू-कश्मीर में छुट्टी
आप तो बता दें कि 5 जुलाई को जम्मू और श्रीनगर में गुरू हरगोबिंद जी की जयंती पड़ती है, जिससे यहां पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। गुरू हरगोबिंद जी सिख धर्म के छठे गुरू थे और इस अवसर को वहां बड़े श्रद्धा से मनाया जाता है।
12 और 13 जुलाई को वीकेंड ब्रेक
तो वही अगले हफ्ते 12 जुलाई को दूसरा शनिवार पड़ रहा है, तो 13 जुलाई को रविवार है। जिससे RBI नियमों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेगें। हालांकि आप कैश कै लेनदेन एटीएम और यूपीआई से काम कर सकते हैं। क्योंकि बैंकिंग सेवाएं ऑफलाइन बंद रहेंगी।
यहां पर जानिए जुलाई में हॉलीडेज की पूरी लिस्ट:
- 5 जुलाई (शनिवार) – गुरू हरगोबिंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर में छुट्टी)
- 12 जुलाई (शनिवार) – दूसरा शनिवार से देशभर में बैंक बंद रहेगें।
- 13 जुलाई (रविवार) – नियमित रविवार अवकाश से देशभर में बैंक बंद।
- 14 जुलाई (सोमवार) – बेह देइनख्लाम शिलांग में छुट्टी रहेगी।
- 16 जुलाई (बुधवार) – हरेला देहरादून में छुट्टी रहेगी।
- 17 जुलाई (गुरुवार) – यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि शिलांग में छुट्टी होगी।
- 19 जुलाई (शनिवार) – केर पूजा अगरतला में छुट्टी है।
- 28 जुलाई (सोमवार) – द्रुकपा छे-झी गंगटोक में छुट्टी रहेगी।
आमजन के लिए ध्यान देने वाली बात तो यह कि अगर आप को बैंक का जरुरी काम है, तो समय पहले ऑलनाइन बैंकिग शुरु कर लें या फिर आप मोबाइल पर यूपीआई सर्विस को चालू कर सकते हैं, जिससे किसी को पेंमेंट भेजने, शॉपिंग करने, बिल भरने जैसे काम बड़े आराम से हो जाएगें।