EPS-95 पेंशनभोगियो को हायर पेंशन का लाभ मिलेगा, अगर लिस्ट में नाम हैं तो, देखें यहाँ

Saroj kanwar
3 Min Read

कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत लगभग 97640 पेंशन भोगियों को हर पेंशन मिलने जा रही है। लगभग 8401 पेंशन भोगियों को पेंशन भुगतान आदेश जारी किए गए है। और 89235 पेंशन भोगियो पेंशन का लाभ उनको मिलेगा ! जिन्हें डिमांड नोटिस मिले हैं । हायर पेंशन का लाभ उनको मिलेगा ।

बकाया ट्रांसफर करने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं

जो सुप्रीम कोर्ट के नवंबर 2022 के फैसले के अनुसार ,हायर पेंशन के लिए योग्य माने गए हैं। ऐसे पेंशन भोगियों को भविष्य में अपना बकाया ट्रांसफर करने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं। यहां जानते हैं इस बारे में अधिक जानकारी विस्तार से।

हायर पेंशन विकल्प चुनने पर ,कर्मचारी अपनी योजना में एक्चुअली सैलरी के आधार पर पेंशन फंड में योगदान देते हैं। सुप्रीम कोर्ट के नवंबर 2022 की फैसले के बाद योगी कर्मचारियों को यह विकल्प चुनने की अनुमति दी गई है। 1 सितंबर 2014 तक epf के सदस्य रहे कर्मचारी हायर पेंशन विकल्प का चुनाव कर सकते हैं जिन लोगों ने विकल्प का चयन किया उनका डिमांड लेटर भेजे गए थे उनका PPO जारी किया जा रहा है। लगभग 8000 पेंशन भोगियों की हायर पेंशन का ppo जारी किया जा चुका है और बाकी लोगों का जल्द जारी होने वाला है।

लिस्ट में ऐसे देखे नाम

आपको हायर पेंशन मिलेगी या नहीं अगर मिलेगी तो कितनी मिलेगी जानने के लिए आप इनको इन चरणों को फॉलो कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको गूगल में Member Sewa पोर्टल पर जाना पड़ेगा या सीधे आप इस वेबसाइट पे जा सकते है !
उसके बाद आपको Important Link में पहला ऑप्शन ‘Track Application Status For Pension on Higher wages’ पर क्लिक करना होगा ।
तत्पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा ! अब आपको ‘Track Status of EPS Higher Pension Applications’ पर क्लिक करना हैं।
अगले पेज में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें: Acknowledgement Number, UAN, PPO Number और Captcha Code
आधार आधारित सत्यापन के लिए अनुमति देने हेतु चेक बॉक्स पर क्लिक करें ।
Get OTP पर क्लिक करें और OTP दर्ज कर अपनी पहचान सत्यापित करें।
उसके बाद आप देख पाएंगे कि आपकी स्थिति क्या है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *