EPS 95 Pension: EPFO पर सरकार से को खरी खोटी सुना रहे है पेंशन भोगी ,अब लगाई है इन लोगो से आखिरी उम्मीद

Saroj kanwar
2 Min Read

देश में कर्मचारी पेंशन स्कीम के तहत ईपीएफओ के सदस्यों की वर्तमान में न्यूनतम मासिक पेंशन हजार रुपए है JISE बढ़ाने को लेकर वह काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं। बता दे इसलिए की सरकार की ओर से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी की मौजूदगी में पेंशन भोगी की पेंशन बढ़ाने को लेकर आश्वासन दिया गया। इस मामले पर दो बार यह वही बात दोहराई गई लेकिन कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्यों को EPFEPS 95 न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये ही है 95 के तहत अभी तक 7500 नहीं मिल सके।

सरकार की तरफ से का पेंशन भोगियों की मांग पूरी की जाएगी

आज भीEPS 95 न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये ही है और इस पर आश्वासन मिलने के बाद भी कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हो रही है। ऐसे में 7500 पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर सरकार की तरफ से का पेंशन भोगियों की मांग पूरी की जाएगी। चलिए जानते हैं।

सोशल मीडिया पेंशनर्स की आवाज उठाने का प्लेटफार्म बना हुआ है

देश में 15 लाख पेंशन भोगी और इनमे से eps 95 के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन हजार रुपए प्राप्त कर रहे पेंशन भोगी 7500 महंगाई भत्ते की मांग कर रहे हैं। eps 95 को लेकर सोशल मीडिया में पेंशनभोगी अपने मन की बात कर रहे हैं और आज के समय में सोशल मीडिया पेंशनर्स की आवाज उठाने का प्लेटफार्म बना हुआ है।

इसपर सरकार की और से आधिकारिक बयान आने का इंतजार बना रहेगा

प्रधानमंत्री जी मोदी द्वारा मथुरा की सांसद हेमा मालिनी की मौजूदगी में एनएसी नेतृत्व से दो बार वादा किया की वह EPS 95 पेंशनभोगियों की परेशानी को दूर करने के लिए कदम उठाएंगे लेकिन उनके कुछ प्रयासों का कुछ नहीं हुआ है ऐसे में सरकार पेंशन भोगियो की मांग पर eps 95 के न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 7500 + महंगाई भत्ते को लेकर क्या कदम उठाती है इसपर सरकार की और से आधिकारिक बयान आने का इंतजार बना रहेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *