भारत सरकार ने 2025 के बजट मिडिल क्लास का कई सुविधाएं प्रदान की है। इस टैक्स के छूट के साथ अन्य लाभ भी शामिल है। मिडिल क्लास को और राहत देने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि की इंटरेस्ट रेट बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
ईपीएफओ का केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी 28 फरवरी का बैठक करेगा जिसमें 2024 – 25 के लिए PF के इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। इससे मिडिल क्लास को वित्तीय सुरक्षा वृद्धिशील लाभ मिलने की उम्मीद है। इस बैठक का आधिकारिक एजेंडा अभी तक जारी नहीं किया गया है । वहीं इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम मंत्री करेंगे और इससे एंपलॉयर संगठन की प्रतिनिधि शामिलहोंगे।
पीएफ के इंट्रेस्ट रेट में हो सकता है इजाफा
भारत सरकार वर्तमान में मार्केट की डिमांड बढ़ने के लिए गई प्रयास कर रही है। सरकार ने 12 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लेने का निर्णय लिया है जिससे लोगों को अपनी अतिरिक्त आमदनी बढ़ाने की प्रेरणा मिल सके। इसका उद्देश्य घरेलू उपाय खपत को बढ़ाना है। इसी बीच 2024 – 25 के लिए पीएफ पर ब्याज दर बढ़ाने की संभावना उतपन्न हुयी है। ये सभी कदमअतिरिक्त गतिविधियों को बढ़ावा देने और व्यवस्था खर्च को प्रोत्साहित करने के लिए UTHAAYE जा रहे हैं।
EPFO के पास इतने खाता धारक-
भारत सरकार ने पिछले 2 सालों में प्रिवेंशन ऑफ़ इंटरेस्ट में बदलाव किया है । 2022 -23 में 8 पॉइंट 15% से शुरू HUA है इसके बाद 2023 -24 में 8.25 परसेंट हो गया। इस बार बैंकों को बेस रेट्स KO देखते हुए पीएफ की ब्याज देने पड़ सकती है । PF के तहत 7 करोड़ से अधिक लोगो के खाते हैजिन्हें सरकार का यह निर्णय लाभदायक होगा।
वहीं साल 2023-24 की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक EPFO के पास सात करोड़ 37 लाख खाता धारक हैं। इसके अलावा, ईपीएफओ के पेंशन फंड में पैसे जमा करने वालों की संख्या भी करीब आठ लाख हो गई है।