अगर आप भी नौकरी पेशा है तो ये खबर आपकी काम की हो सकती है क्योंकि शायद ही ज्यादा खाता धारकों को पता हो कि लोन व बीमे के अलावा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सब्सक्राइबर्स को बोनस एडिशनल बोनस भी दिया जाता है। आपको बता दे की बोनस की धनराशि 50000 तक हो सकती है। लेकिन जानकारी के आभाव में खातेदारी भविष्य निधि संगठन की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं। एडिशनल बोनस का लाभ लेने के लिए संबंधित निवेश को कुछ बातों का ध्यान रखना है जानते हैं कि आपको एडिशनल बोनस चाहिए तो क्या नियम फॉलो करने होते चलिए जानते हैं विस्तार से।
भविष्य निधि संगठन की कुछ शर्ते हैं जिन्हें पूरा करना होगा
दरअसल एडिशनल बोनस की धन राशि आपको लॉयल्टी आपको लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन प्रोवाइड कराता है इसके लिए भविष्य निधि संगठन की कुछ शर्ते हैं जिन्हें पूरा करना होगा जिसे एडिशनल बोनस का लाभ वे ही कर्मचारी ले सकते हैं जिनके PF कम से कम 20 सालों से कट रहा होगा साथ ही बोनस कितना मिलेगा इसके लिए आपकी बेसिक सैलरी का आधार बनाया जाता है। इसी आधार पर आपका एडिशनल बोनस काउंट किया जाता है। अधिकतम बोनस की धनराशि ₹50 हजार रुपए तक हो सकती है। जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी ₹5000 है उन्हें लगभग 30 हजार रुपए तक का एडिशनल बोनस के रुपए मिलते हैं। वहीं जिन कर्मचारियों की बेसिक वेतन ₹10000 मिलती है वहीं से ऊपर की सैलरी पर बोनस की धन राशि ₹50000 तक हो सकती है। आपको बता दें कि बोनस मिलने की अहर्ता कम से कम 20 साल नौकरी होता है ! कम समय तक नौकरी करने वाले इसे क्लेम नहीं कर सकते हैं।
रियायरमेंट पर मिलता है बोनस
आपको बता दें कि एडिशनल बोनस संगठन ने रिटायरमेंट के बाद लिए शुरू किया था ! ताकि कर्मचारियों को कुछ अतिरिक्त पैसे का फायदा हो सके ! यदि आप भी 20 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं ! तो अपनी बेसिक सैलरी के हिसाब से एडिशनल बोनस के लिए आवेदन कर सकते हैं ! एडिशनल बोनस के लिए आपको ऑनलाइन भी अप्लाई करने की सुविधा दी जाती है।