चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शमी -कुलदीप की जगह इन तीन ऑलराउंडर्स की टीम में एंट्री ,यहां जाने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्लेयिंग 11

Saroj kanwar
3 Min Read

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैच का वनडे सीरीज में भारतीय टीम में जबरदस्ती हासिल की और 3 -0 से इंग्लैंड का इंग्लैंड को क्लीनस्वीप कर दिया। इससे पहले भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच T20 में भी इंग्लैंड की पूरी तरह हार मिला। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक साल बाद वनडे सीरीज में जीत हासिल की। अब रोहित शर्मा के सामने अगलाचेलेंज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का है जिसे पाकिस्तान होस्ट कर रहा है जो हाईब्रीड में खेला जाएगा। एक हफ्ते का समय टूर्नामेंट में शुरू होने में और भारत के करीब 15 फरवरी को दुबई भी रवानी होगी जहाँ आपने सारे मैच खेलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से पूरेआत्मविश्वाश में थी

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से पूरेआत्मविश्वाश में थी। टीम इंडिया तीसरे वनडे मैच में 142 रन की जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच के साथ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन भी साफ हो गई। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हैं दिग्गज आकाश चोपड़ा और संजय बांगड़ ने जमकर चैंपियंस ट्राफी पर चर्चा की। उन्होंने गेंदबाजी की बात करते हुए कहा जो खिलाड़ी तीसरे वनडे में मैच में खेले उनमे कुलदीप यादव की प्लेइंग इंग्लैंड में जगह पक्की नहीं दिखती। टीम और अभी अभी कुलदीप यादव ,वरुण चक्रवर्ती को लेकर तय नहीं कर पायी है कि कौन प्लेइंग 11 में रहेगा।

टॉस के बाद कहा गया कि , वरुण चक्रवर्ती अवेलेबल नहीं है लेकिन मोहम्मद शमी या ऋषभ पंत के बारे में ऐसा नहीं कहा गया। यह इस बात का संकेत होते हैं कि शायद अगर वरुण फिट होते तो मैच भी खेलते भी । बता दें की पेस बॉलर्स में संदीप सिंह ,हर्षित राणा और मोहम्मद शमी से ही कोई दो प्लेइंग इलेवन में होंगे। सभी पहले दो मैच में बहुत लय में नजर नहीं आये । संजय बांगड़ ने चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह और हर्षित को मौका दिया है।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शमी कुलदीप की जगह इन तीन ऑलराउंडर्स की टीम में एंट्री ,यहां जाने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्लेयिंग 11

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में बल्लेबाजी की बात करे तो प्लेइंग इलेवन की बल्लेबाजी क्रम साफ हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे और विराट कोहली का तीसरे नंबर पर खेलना है। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टीम में जगह पक्की है। तीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ,अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा का खेलना भी तय है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *