भारतीय इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है। साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज से पहले ही माइंड गेम शुरू हो गया है। इंग्लैंड के क्रिकेटर विराट कोहली खेलना चाहते हैं और यह बात किसी और ने नहीं इंग्लैंड के मौजूद खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों ने कही है। दूसरी और सुनील गावस्कर का मानना कहना है कि इंग्लैंड के बैजबॉल स्ट्रेटजी को किंग कोहली ही भोथरा कर देंगे ।
‘इंग्लैंड उन्हें टारगेट करना चाहता है
आखिर विराट कोहली में ऐसा क्या है जिसका इंग्लैंड उन्हें टारगेट करना चाहता है और भारतीय दिग्गज को उनसे बड़ी उम्मीद है तो वजह कोहली की परफॉर्मेंस है। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के बाद सबसे कामयाब भारतीय बेटर है। तकरीबन 2000 रन बना चुके हैं । हैरानी नहीं होनी चाहिए यदि विराट इस सीरीज के दौरान तेंदुलकर और गावस्कर को पीछे छोड़ दें।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों के उकसाने वाले बयान दे रहे हैं
विराट कोहली के प्रदर्शन से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों के उकसाने वाले बयान दे रहे हैं। इंग्लिश टीम में 6 महीने बादछह महीने बाद लौटे रॉबिनसन ने कहा , आप हमेशा बेस्ट प्लेयर को आउट करना चाहते हैं कोहली उनमें से एक है। कोहली में बड़ा इगो है। भारत में जहां में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे उनके ईगो से खेलना अच्छा रहेगा। वैसे भी हमारे बीच में अच्छी प्रतिद्वंद्विता रही है।
ओली रॉबिनसन इंग्लैंड में हुई पिछली टेस्ट सीरीज में कोहली को तीन बार आउट कर चुके हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ,मोंटी पनेसर ने भी कोहली को घमंडी बताया । मोंटीपनेसर ने तो यह तक कह दिया की इंग्लिश खिलाड़ी कोहली को’ चोकर’ कहकर चिड़ाना चाहिए ,पनेसर के मुताबिक, कोहली अपने दम पर भारत को वर्ल्ड कप नहीं दिला सके जबकि बेन स्टॉक ऐसा कर चुके हैं।