दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और सोशल मीडिया X के प्रमुख एलन मस्क ने अगले सप्ताह भारत में होंगे। इस दौरान में भारत की तीन प्रमुख औद्योगिक सेक्टर सोलर ऊर्जा , इलेक्ट्रिक वाहन और सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा में उतरने की घोषणा कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से भारत में पहली और एशिया में तीसरी ev बनाने की फैक्ट्री लगाने की संभावना है।
भारत को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने की बात लगातार कर रही है
इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि टेस्ला सीईओ मस्क भारत में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने का भी ऐलान करेंगे। भारतीय स्थित प्लांट यहां के घरेलू मार्केट से ज्यादा एशिया और लेटिन अमेरिकी देश की बाजार को ध्यान में रखकर लगाने की तैयारी है। टेस्ला प्रमुख की तरफ से एक सारी घोषणाएं तब होगी जब भारत में आम चुनाव का दौर शुरू हो चुका है और पीएम मोदी की सरकार वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने की बात लगातार कर रही है।
इंटरनेट सेवा स्टार लिंक को लेकर भी घोषणा करने वाले हैं
मस्क की पीएम मोदी से मुलाकात 22 अप्रैल 2024 को होना संभव है। एलॉन मस्क की भारत में अपनी सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा स्टार लिंक को लेकर भी घोषणा करने वाले हैं। एक दिन पहले ही दूरसंचार ने स्टार लिंक की भारतीय संचालन संबंधी प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसकी अंतिम मंजूरी गृह मंत्रालय वित्त मंत्रालय और संचार मंत्रालय के बीच में विचार विमर्श के बाद मिलेगी ।
उसका जवाब कंपनी की तरफ से दे दिया गया है
सम्भवतः शनिवार को देर शाम तक मस्क दिल्ली दिल्ली पहुंचेंगे तब तक उक्त मंजूरी भी मिल जाएगी। भारत सरकार ने इस सेवा को लेकर पूर्व में जो भी सवाल उठा उसका जवाब कंपनी की तरफ से दे दिया गया है जिस कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न क्या और निवेश से संबंधित राशि कहां से दी जाएगी।