E-Registry Facility: पंजाब सरकार ने जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल, तेज और पारदर्शी बनाने के लिए नई ‘ई-रजिस्ट्री प्रणाली’ की शुरुआत की है। इस डिजिटल सिस्टम का उद्घाटन एसडीएम गगनदीप सिंह की अगुवाई में नायब तहसीलदार हिरदैपाल सिंह द्वारा किया गया। इस पहल से अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने, एजेंटों पर निर्भर रहने और लंबी प्रतीक्षा जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल से शुरू हुई प्रणाली
एसडीएम गगनदीप सिंह ने बताया कि यह डिजिटल रजिस्ट्री प्रणाली पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल पर लागू की गई है। अब तक इस प्रणाली के तहत 9 सफल रजिस्ट्री प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। उनका कहना है कि इस सिस्टम से हर जानकारी मोबाइल पर मिल सकेगी, जिससे नागरिकों को एजेंटों और बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
किसी भी सब-रजिस्टार दफ्तर से कर सकेंगे रजिस्ट्री
नायब तहसीलदार ने बताया कि अब लोग किसी भी सब-रजिस्टार ऑफिस में रजिस्ट्री करवा सकते हैं। चाहे वह उनके इलाके में स्थित हो या नहीं। इसके साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर घर पर ही सेवा सहायक बुलाकर दस्तावेज तैयार करवाने की सुविधा भी दी गई है। यह व्यवस्था बुजुर्गों, व्यस्त कामकाजी लोगों और ग्रामीण परिवारों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
वॉट्सऐप पर मिलेगी हर अपडेट
इस नई प्रणाली के तहत नागरिकों को रजिस्ट्री के हर स्टेप पर वॉट्सऐप मैसेज के जरिए अपडेट मिलेगा – जैसे दस्तावेज जमा करने, फीस भरने, मंजूरी मिलने और रजिस्ट्री का समय तय होने की जानकारी। इससे लोग तय समय पर काम निपटा पाएंगे और लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा।
दस्तावेज अब खुद अपलोड करें
इस डिजिटल प्रणाली में नागरिक ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं, खुद ही जांच कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार समय स्लॉट बुक कर सकते हैं। इससे अब बार-बार दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।खुद तैयार कर सकेंगे सेल डीड
एक और बड़ी सुविधा यह है कि अब सेल डीड (बिक्री पत्र) खुद भी तैयार की जा सकती है। लोग चाहें तो घर बैठे सेवा सहायकों की मदद से सेल डीड तैयार करवा सकते हैं, जिससे प्राइवेट एजेंटों को मोटी फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।ऑनलाइन फीस भुगतान की सुविधा भी शामिल
नायब तहसीलदार ने बताया कि अब लोगों को स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान डिजिटल गेटवे के जरिए ऑनलाइन करने की सुविधा दी गई है। इसके चलते बैंक जाकर डिमांड ड्राफ्ट बनवाने या नकद लेकर चलने की जरूरत नहीं रहेगी।
शिकायत की सुविधा भी अब डिजिटल
अगर किसी को रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी हो या अधिकारी रिश्वत मांगे, तो वह वॉट्सऐप लिंक के जरिए तुरंत शिकायत दर्ज कर सकता है। साथ ही उसे कार्रवाई की जानकारी भी उसी प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगी। इससे व्यवस्था और भी पारदर्शी और जवाबदेह बनेगी।
बरेटा की सब-तहसील में भी ई-रजिस्ट्री की शुरुआत
इसी तर्ज पर बरेटा की सब-तहसील में भी नायब तहसीलदार राजीव कुमार खोंसला ने ई-रजिस्ट्री प्रक्रिया की शुरुआत की। इस मौके पर एएसएम प्रमोद कुमार, आरसी सुरेश कुमार और कानूनगो धर्मजीत सिंह सहित कई स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
\