Dry Fruits Rate: इस जगह पर काजू -बादाम बिकते है 30 से 35 रूपये किलो ,लोग ले जाते है ट्रक भर -भर के

Saroj kanwar
2 Min Read

बढ़ती महंगाई के बीच काजू बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स की कीमत आसमान छु रही है। लेकिन झारखंड जैसे राज्य महंगे ड्राई फ्रूट्स सस्ते दामों पर उपलब्ध है। झारखंड के जामताड़ा जिला विशेष रूप से काजू उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। यहां की स्थानीय मंडियों में उच्च गुणवत्ता वाले काजू और बादाम कोड़ियो के भाव में बेचे जाते हैं। यह विस्तार से जानते हैं कैसे और कहां यह सस्ते ड्राई फ्रूट्स खरीदे जा सकते दे है।

देश के अधिकार हिस्सों में काजू बादाम की कीमत 900 रुपये से 1000 प्रति किलोग्राम तक है। लेकिन झारखंड की जामताड़ा जिले में यह केवल ₹30 किलो में उपलब्ध है। इस क्षेत्र में बड़े पर काजू जी की खेती होती है जिससे स्थानीय विक्रेता काजू बादाम को सस्ते दामों पर बेचते हैं। यही कारण है की यहां से लोग बोर भरकर -भरकर ड्राई फ्रूट खरीदते हैं।

जामताड़ा में होती है काजू की खेती

जामताड़ा को भारत की काजू नगरी के रूप में जाना जाता है यहां के नाला गांव में काजू की खेती बाड़ी पैमाने पर होती है किसान सस्ती दरों पर अपने उत्पाद बेचते है जिस क्षेत्र के बाजार ड्राई फ्रूट्स के लिए प्रसिद्ध हो गए । इसके अलावा संथाल ,परगना और दुमका क्षेत्र में भी काजू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। इन क्षेत्रों के काजू बागानों में बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं।

क्यों हैं झारखंड में Dry Fruits Rate सस्ते?

झारखंड में काजू की पैदावार बड़े स्तर पर होती है यहां के किसान अपनी फसल सीधे बाजार में बेचते हैं जिससे बिचौलिया का खर्च नहीं लगता यही वजह है कि जामतारा जैसे इलाके में काजू -बादाम की कीमत काफी कम है। सस्ते दामों के कारण यहां से काजू-बादाम खरीदना व्यापारियों और व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होता है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *