बीती रात आईपीएल 2024 के तीसरे रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में सन राइजर्स हैदराबाद को चाररन से हरा दिया था। इस दौरान KKR के ऑनर शाहरुख खान भी वहां मौजूद थे जिसकी तस्वीर वीडियो सोशल मीडिया पर वरल हो रही है। इसी बीच एक वीडियो जो तेजी से वायरल हुआ वह है शाहरुख खान का स्मोकिंग वीडियो।
उससे भी ज्यादा मजेदार है बैकग्राउंड में नवजोत सिंह की कमेंट्री
लेकिन उससे भी ज्यादा मजेदार है बैकग्राउंड में नवजोत सिंह की कमेंट्री। सामने आये वीडियो में वीआईपी पेवेलियन में बैठे शाहरुख खान को स्मोक करते हुए देखा जा सकते जबकि बैकग्राउंड में नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं ‘बकरे की मां कब तक खैर बनाएगी प्रेशर कुकर में जाकर सिटी बजाएगी।
इस वीडियो को शेयर करतेहुए X अकाउंट ने यूजर में कैप्शन में लिखा , कैमरामैन की टाइमिंग ,क्या टाइमिंग थी बकरा। इसके साथ फनी इमोजी भी शेयर किया है। इसके अलावा कुछ और मैच के दौरान तस्वीर सामने आयी जिसमें किंग खान ईडन गार्डन स्टाफ के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं उनके चेहरे पर kkr की जीत की खुशी साफ देखने को मिल रही है। सामने आयी तस्वीरों में शाहरुख खान को व्हाइट स्वीट स्वेट और ब्लू जींस में देखा जा सकते हैं। इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे है। अपना प्यार शाहरुख खान के लिए जाहिर करते हुए नजरआ रहे हैं।