होली के जब त्योहार पर जब रंग और पानी की बौछारे होती है तो स्मार्टफोन और अन्य गेजेट्स के गीले होने की समस्या हो जाती है। इस स्थिति में ज्यादातर लोग इंटरनेट या दोस्तों से सुनकर तुरंत फोन को चावल के कटोरे में डाल देते है। यह एक ऐसा घरेलू उपाय है जो बहुत सालो से चला आ रहा है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि चावल में फोन रखने से सच में नमी सूखती है । या सिर्फ एक मिथ है । आइये इस विस्तार से जानते है।
क्यों रखते है लोग गीले गेजेट्स को चावल में
चावल में फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखने का लॉजिक यह है कि चावल नमी को सोखने में सक्षम होता है
चावल को हाइज्रोस्कोपिक माना जाता है यानी यह अपने आसपास की हवा से नमि सोखता है।
चावल घर में आसानी से मिल जाता है इसलिए लोग इसे इमरजेंसी ड्रायर के रूप में उपयोग करते हैं।
सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भी यह खूब वायरल होता है जिससे लोगों को लगता है की सबसे आसान और असरदार तरीका है।
क्या वाकई चावल से गिला फोन सूख जाता है
सच कह तो चावल में फोन रखने का तरीका आंशिक रूप से ही असरदार है।
चावल डिवाइस की बाहरी हिस्से में थोड़ी नमी जरूर खींचना है लेकिन यह डिवाइस के अंदर फंसी पानी की बूंदो तक
नहीं पहुंच सकता।
खास तौर पर स्मार्टफोन के पार्ट्स स्पीकर या माइक्रोफोन जैसे नाजुक हिस्सों में फंसी पसीना में चावल को नहीं निकाल पाता है।
कई अध्ययन और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स इस बात की पुष्टि करते हैं कि डिवाइस को खुले और हवादार स्थान पर छोड़ना ,चावल में रखना जितना ही है इस उससे बेहतर विकल्प हो सकता है।
चावल में रखने से हो सकते हैं ये
चावल के कण -चावल के छोटे-छोटे टुकड़े या धूल फोन के चार्जिंग पोर्ट या हेडफोन जैक में फंस सकते हैं।
अंदर पानी फंसे रहने का खतरा: चावल नमी को सक्रिय रूप से बाहर नहीं निकालता. जिससे फोन के अंदर लंबे समय तक पानी जमा रह सकता है. इससे जंग लगने और सर्किट डैमेज का खतरा बढ़ जाता है।
लंबी प्रक्रिया: चावल में रखने के बाद भी फोन को पूरी तरह सूखने में बहुत समय लगता है. जबकि बेहतर तरीके से आप कम समय में ज्यादा असरदार परिणाम पा सकते हैं।
गीले स्मार्टफोन को सुखाने का सही तरीका
तुरंत पावर ऑफ करें –
गिला फोनसबसे पहले बंद करें।
ऑन करने की कोशिश ना करें वरना शार्ट सर्किट खतरा रहता है।
एक्सेसरीज हटाए
अगर फोन की बैटरी निकल जा सकती तो अलग कर ले।
सिम कार्ड , मेमोरी कार्डऔर केस भी तुरंतहटा ले।
मुलायम कपड़े से सुखाये
फोन के बाहरी हिस्से से जितना सम्भव हो सके ,नमि पोंछे।
ध्यान रखे की पानी पार्ट्स पाठ में ज्यादा ना रहे।
सिलिका जेल पैकेट्स का करे इस्तेमाल
सिलिका जेल बाजार में आसानी से मिल जाती है और यह चावल से कहीं गुना नमीसोखने में कारगर है।
अगर आपके पास इलेक्ट्रॉनिक या जूते की पैकिंग से मिलने वाले ये पैकेट्स है तो फोन को इनके साथ एयरटाइट बैग में रख दें।
वैक्यूम या लो-प्रेशर ब्लोअर का करें इस्तेमाल
यदि आपके पास लो-प्रेशर वैक्यूम है, तो इसका प्रयोग करके पोर्ट्स और स्लॉट्स से नमी निकाल सकते हैं।
हेयर ड्रायर का प्रयोग न करें, क्योंकि इसकी गर्म हवा पानी को और अंदर धकेल सकती है।