आजकल लोग वीकेंड में कही न कही घूमने का प्लान बनाते है कई लोग विदेश घूमने की भी सोचते है ,या थाईलैंड जाने का सोचता है लेकिन बजट नहीं है तो मन हल्का न करें यहां भारत में रहकर भी थाईलैंड का असली मजा ले सकते हैं और कैसे जानते हैं यहां।
भारत में मिनी थाईलैंड
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती से तो हर कोई वाकिफ है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य यहां आने वाले का मन मोह लेते है वेकेशन डेज में हिमाचल में घूमने के लिए कई जगह है जिनमें से एक ही एक है जीभी। यहां पर बसा है मिनी थाईलैंड।
नदी है मुख्य आकर्षण
जीभी कैसी जगह है जहां के नजारे देख कर तो आप थाईलैंड को भी भूल जाएंगे । यहां की खासियत है दो चट्टानों से गुजरती हुई एक नदी है। नदी यहां का टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यह दो बड़ी चट्टान है या कहा जाए शिला खंड ही यहां के आकर्षण का केंद्र है।
वाटरफॉल मोह लेगा मन
जीभी में एक वाटर फॉल भी है जिसे देखकर आपका दिल जरूर टूट जाएगा। हालांकि बहुत कम लोगों को पता है यह झरना घने जंगलों के बीच है। यहां से गिरता पानी का नजारा और इसकी मधुर आवाज मन को सुकून पहुंचती है। नेचर को करीब से महसूस करना चाहते हैं तो एक बार तो यहां आना बनता है बाकी आसपास कीनजारे थाईलैंड की याद दिलाने के लिए काफी है।
जा सकते हैं जालोरी पास भी
बता दें की जीभी कुल्लू की बंजार घाटी में स्थित है। यहां से 12 किलोमीटर की दूरी पर है जालोरी पास । यह जगह समुद्र तल से 10282 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। बता दे की ये खूबसूरत ट्रैकिंग पास है जो चमकदार फूलों और चारों ओर बर्फ से घिरा हुआ है।
जीभी जीबी विलेज छोटी जगह लेकिन यहां आकर आप काफी एंजॉय कर सकते हैं। यहां आने पर आप कैम्पिंग, हाइकिंग, फिशिंग, बर्ड वाचिंग का मजा ले ना ना भूलें। यही नहीं यहां कई कैफे और रेस्टोटेरेंट है जहां खाने का बेहतरीन स्वाद ले सकते है।