हिंदू धर्म में वैसे तो दो नवरात्रि मुख्य होती है एक शरदीय नवरात्रि और एक चैत्र नवरात्रि। लेकिन सब के बीच में गुप्त नवरात्रि भी पड़ती है जिनका विशेष महत्व होता है। इस दौरान अगर हम कुछ काम करते हैं तो माता रानी का आशीर्वाद हम पर बना रहता है। वहीं गुप्त नवरात्रि के दौरान कुछ काम करना निषेध भी होता है। इस साल की पहली नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी से हो चुकी है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्या ऐसी चीज है जो नहीं करनी चाहिए।
गुप्त नवरात्रि में भूलकर र भी ना करें काम
अगर आप चाहते हैं कि गुप्त नवरात्रि में आपके घर में माता रानी को आशीर्वाद बना रहे तो नवरात्रि के दौरान कभी भी बाल नहीं कटवाने चाहिए और नाखून भी नहीं काटने चाहिए।
गुप्त नवरात्रि के दौरान घर में प्याज -लहसुन का सेवन करना वर्जित है। कहते हैं कि जिस घर में गुप्त नवरात्रि के दौरान प्याज और लहसुन का सेवन होता है वहां पर राहु -केतु का बुरा असर पड़ता है। मान्यताओं के अनुसार जिस जगह पर राहु- केतु का खून गिरा था वहीं से लहसुन और प्याज की उत्पत्ति हुई थी। इसलिए इस नवरात्रि में नहीं खाना चाहिए।
जो लोग अपने नवरात्रि में 9 दिन का व्रत करते हैं उन्हें दिन के समय नहीं सोना चाहिए। इसे कहते हैं कि दिन के समय सोने से व्रत का पूरा फल हमें नहीं मिलता है। अब रात को जल्दी सो कर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठे और माता रानी की पूजा करें।
नवरात्रि की दौरान पूजा पाठ करने से नहीं बल्कि दूसरों का दिल दुखाने से भी बचना चाहिए। कहते हैं महिलाओं, बुजुर्ग और पशु पक्षियों को इस दौरान बिल्कुल भी परेशान नहीं करना चाहिए। ना ही किसी को मानसिक और शारीरिक रूप से चोट पहुंचाना चाहिए। ऐसा करने से माता रानी रुष्ट हो जाती है।