वाहन nirmatao की ओर से बाइक्स में बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। वहीं इनको सुरक्षा को भी लगातार बेहतर किया जाता है। अगर आप भी बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो ड्रम ब्रेक या डिस्क ब्रेक वाली बाइक में कौन सा बेहतर है । उसके बारे में बता रहे हैं।
तापमान का अंतर्
ड्रम और डिस्क ब्रेक के बीच मुख्य अंतर यह होता है कि ड्रम ब्रेक एलॉय व्हील के अंदर दिए जाते हैं लेकिन डिस्क ब्रेक को बाहर की और लगाया जाता है। इस जिससे इनको आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन ड्रम ब्रेक को नहीं देखा जा सकता है। ऐसे में ड्रम ब्रेक के तापमान को कम होने में समय लगता है। लेकिन डिस्क ब्रेक दबाना आसानी से कम हो जाता है।
सुरक्षा
ड्रम ब्रेक के मुकाबले डिस्क ब्रेक से ज्यादा बेहतर सुरक्षा मिलती है। बारिश या किसी भी मौसम में डिस्क ब्रेक ज्यादा बेहतर तरीके से काम करते हैं और इसका बाइक को हादसों से बचाया जा सकता है। कंपनी की ओर से भी अपनी बाइक्स के बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक दिए जाते हैऔर टॉप वेरिएंट्स में ही डिस्क ब्रेक को दिया जाता है।
मेंटेनेंस
रख रखाव के मामले में डिस्क की देखभाल आसानी से होती है। डिस्क ब्रेक बाहर की ओर ही होते हैं इसलिए उन्होंने साफ रखना काफी आसान होता है। वही ड्रम ब्रेक अंदरकी और होते हैं जिसके कारण उनको साफ करने में परेशानी होती है।
कीमत में अंतर्
डिस्क ब्रेकभले ही रख रखाव में बेहतर हो लेकिन इनकी कीमत ड्रम ब्रेक के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। वही सही तरह से रख रखरखाव ना करने पर डिस्क ब्रेक की प्लेट खराब हो जाती है जिसे बदलने में ज्यादा खर्च होता है। ड्रम ब्रेक को बदलना काफी सस्ता पड़ता है।