Delhi Weather Update. देश के लगभग हर राज्य में मानसून पहुंच चुका है। जिससे मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में इस समय मानसूनी बारिश हो रही है। कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है, तो पहाड़ों पर तो इस समय भारी बारिश से भूसखलन होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिससे सड़कों बह जाने से आवागमन ठप्प पड़ गए है।
पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश होने से मौसम उमस भरा हो गया है। लोगों को अब चिपचिपाती गर्मी सता रही है। तो वही मौसम विभाग में 3 जुलाई को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जिससे अभी भी राजधानी वासी बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। विभाग ने अब बारिश का अपडेट देकर लोगों को खुश कर दिया है।
राजधानी दिल्ली कब होगी बारिश
आईएमडी ने भी दिल्ली के मौसम की मौसम का अपडेट दे दिया है। विभाग के द्वारा दिए गए अपडेट में दिल्ली में आंधी तूफान के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 3 जुलाई से 7 जुलाई के बीच भीषण बारिश की आंशका भी जताई है, जिससे यहां पर लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी।
ध्यान देने वाली बात ये है कि मौसम विभाग4 जुलाई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास बताया है, तो वही बीते दिन यानी 3 जुलाई शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 61 प्रतिशत रही। ऐसे में लोगों को उमस का एहसास हुआ है। हालांकि अपडेट के बाद में बारिश की संभावना के चलते दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
राज्य में हवा की गुणवत्ता
तो वही दिल्ली में इस समय प्रदूषण को रोकने के लिए कई काम चल रहे है, जिससे 1 जुलाई को सरकार ने तो 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल गाड़ियों नहीं चलाने का फैसला किया है, जिससे हवा की गुणवत्ता भी सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले 3 जुलाई को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 72 दर्ज किया गया, जो काफी सही कैटेगरी में आता है।