Delhi Weather Update दिल्ली-एनसीआर समेत इन इलाकों में आज होगी झमाझम बारिश, जाने IMD का ताजा अपडेट

Saroj kanwar
3 Min Read

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में पिछले 24 घंटे के भीतर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. रविवार रात करीब 8 बजे अचानक ठंडी हवाओं ने राजधानी की सीमा में दस्तक दी और रात 11 बजे तक ठंडा झोंका जारी रहा, जिससे उमस और गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली.

24 जून को हल्की से तेज बारिश की संभावना


आज 24 जून को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 28 जून तक रुक-रुक कर बारिश होती रह सकती है.

मानसून का इंतजार, स्काईमेट ने जताई जल्द दस्तक की संभावना


मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली-NCR में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है. स्काईमेट वेदर एजेंसी ने भी संभावना जताई है कि अगले कुछ दिनों में मानसून की प्रबल मौजूदगी दर्ज की जाएगी. इससे राजधानी सहित नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद जैसे इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.

NCR के इलाकों में कहां-कहां हुई बारिश?


बीते 24 घंटे में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश देखने को मिली. इससे गर्मी में कमी और वातावरण में नमी का अहसास बढ़ा है. बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं की मौजूदगी से दिनभर मौसम सुहावना रहा.

आज कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम?


भारत मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिल्ली-NCR क्षेत्र में मॉडरेट से तेज बारिश की आशंका जताई गई है और इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि बीते कुछ दिनों की तरह सिर्फ हल्की बारिश की ही उम्मीद है.

गर्मी से राहत लेकिन बारिश का इंतजार जारी


बीते कई दिनों से IMD लगातार येलो अलर्ट जारी कर रहा है, लेकिन झमाझम बारिश अब तक दिल्ली-NCR में नहीं हुई है. फिर भी बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाएं मौसम को बेहतर बना रही हैं. उमस से राहत मिलने के कारण लोग खुद को कुछ हद तक आरामदायक महसूस कर रहे हैं.


दिल्ली-NCR का तापमान और AQI आज


शहर अधिकतम/न्यूनतम तापमान (°C) एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
दिल्ली 34 / 25 116
नोएडा 34 / 27 101
गाजियाबाद 34 / 27 103
गुरुग्राम 36 / 28 97
ग्रेटर नोएडा 35 / 28 98
फरीदाबाद 34 / 27 95

मौसम से जुड़ी जरूरी सावधानियां


येलो अलर्ट के दौरान बिजली उपकरणों से सावधान रहें
घर से निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखें
जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की कोशिश करें
वातावरण में नमी के कारण सांस संबंधी मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *