Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की स्लोप प्रोटेक्शन के लिए बनी गैबियन वॉल धंसी, एएचआई करवा रहा रिपेयरिंग

Saroj kanwar
2 Min Read

Delhi Mumbai Expressway: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा बनाए गए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को भी बारिश से नुक्सान हुआ है। पंचेड़ से धामनोद के बीच स्थित एक ओवर ब्रिज के पास स्लोप प्रोटेक्शन के लिए बनाई गई गैबियन वॉल धंस गई। हालांकि इससे मुख्य सड़क पर कोई नुकसान नहीं हुआ है। उसका ट्रैफिक भी चल रहा है। उधर जानकारी लगने के बाद एनएचएआई ने गैबियन वॉल की रिपेयरिंग शुरू करवा दी है।

एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप पाटीदार ने बताया कि मुख्य रोड नहीं धंसा है। ज्यादा बारिश से साइड गैबियन वाल (पत्थर जमाकर उसे लोहे की जाली बांधा जाता है) डैमेज हुई है। जिसे खोलकर वापस जमाया जा रहा है। यह गैबियन वाल साइड स्लोप प्रोटेक्शन के लिए बनाई जाती है। इससे स्लोप की मिट्टी जमी रहती है। एक्सप्रेस-वे की मुख्य सड़क को कोई नुकसान नहीं पूरी हुआ है। ट्रैफिक चालू है। दीवार का जो हिस्सा डैमेज हुआ है। उसकी रिपेयरिंग करने के लिए वॉल को खोलकर वापस बनाया जा रहा है। यह काम अभी चल रहा है। 

जिले में 90.4 किमी का एक्सप्रेस-वे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का 90.4 किलोमीटर का हिस्सा रतलाम जिले से होकर गुजर रहा है। यह झाबुआ तरफ तक है। एक्सप्रेस-वे रतलाम ग्रामीण के 19, पिपलौदा के 3, जावरा के 24, रावटी के 16 और सैलाना के 25 गांवों से होकर गुजर रहा है। बता दें कि 1400 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का प्रदेश में 244.17 किमी का हिस्सा है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *